adhure alfaaz  
9 Followers · 6 Following

read more
Joined 29 December 2018


read more
Joined 29 December 2018
3 AUG AT 8:37

🌸 A Bond Beyond Words 🌸

In the garden of life where seasons pass,
A friend is the bloom that forever will last.
Not tied by blood, nor fate’s command,
But by the gentle reach of a helping hand.

They laugh with your joy, cry when you're low,
Stay when the winds of hardship blow.
In silence they hear, in chaos they calm,
A voice in your storm, a soul full of balm.

Through shared old jokes and midnight talks,
Through stumbles and wins and long, long walks,
A friend is the mirror that lovingly shows
The light in your heart you sometimes don’t know.

So here’s to the ones who stay and care,
Whose kindness is quiet but always there.
To the ones who listen, who never pretend—
Today we celebrate you, dear friend. 💛

-


30 AUG 2023 AT 17:09

सिर्फ परिवार से दिल का रिश्ता हो ये जरूरी नहीं...
मुसीबत मे बस अपने ही साथ दे ये भी तो जरूरी नहीं...
जाने कितनी मुसीबतो मे हौसला का तुमने दिया...
जिंदगी मे रोते हुए मन को हंसाने का बहाना दिया...
दुनिया शायद नहीं समझे पर रक्षा तो दोस्त भी करता है..
कभी कहा नहीं पर साथ तो दोस्त भी निभाता है...

तो मेरा साथ निभाने के लिए...
मेरी रक्षा करने के लिए शुक्रिया...
हैप्पी रक्षाबंधन दोस्त 😊

-


27 AUG 2023 AT 14:40

है यहीं इक तम्मना मेरी की तुमसे मेरा मिलना हो जाये...
इक दूसरे का हाथ थाम कर जिंदगी भर का चलना हो जाये...
हाथ थाम इक दूसरे का एक मदमस्त सुहानी शाम हो जाये....
तेरे होंठो से मेरे होंठो मिलकर एक मीठा सा जाम हो जाये...
चाँद की रोशनी मे हम दोनों का प्यार भरा मिलन हो जाये....
इतना प्यार रात भर हो की उस रात की सुबह ही खो जाये...

-


18 AUG 2023 AT 10:09

इस कदर आ मिलकर एक दूसरे से आज लिपट जाये,
तुम्हारी योनि का मेरे लिंग से अद्भुत मेल करवाये।
मधम सी तुम्हारी आवाज मे आह आह की मिठास हो,
और तुम्हें परम आनंद की संतुष्टि का एहसास हो।
तेरे होंठों को अपने होंठो मिलाकर जी भरकर यूँ चूम लू,
बारिश की इस बदिरा मे आज़ फिर से मदमस्त झूम लू।
तुम्हारे वक्ष को आज़ इस कदर प्यार से सहलाना है,
उनको अपना मुलायम तकिया समझकर शांति से सो जाना है।

-


16 NOV 2020 AT 20:25

तुम्हारे चाँद से रोशन चेहरे पर वो प्यारा तिल बड़ा ही जचता है।
तुम्हारे चेहरे और तिल को ये शायर दिल मे सजो कर रखता है।
बोली तुम्हारी मीठी कोयल के जैसी रंग एकदम सफेद मलाई है।
भगवान ने भी अद्भुता की मूरत बड़ी फुर्सत में बैठकर बनाई है।
होठों पर खूबसूरत सी हँसी और आंखो मे इक शर्म नजाकत है।
देखने में तो बड़ी शरीफ और प्यारी पर लडकी बड़ी कयामत है।

-


15 AUG 2021 AT 15:29

वो बस इक 🇮🇳 तिरंगा नहीं मेरी जान है वो।
मेरा पहला और आख़िरी आत्मसम्मान है वो।
वो बस इक वतन नहीं मेरा स्वाभिमान है वो।
मेरी पहली और आख़िरी सम पहचान है वो।
वो बस इक संगीत नहीं मेरी पहली आवाज है वो।
जन गण मन संगीत नहीं सुरों का अद्भुत साज़ है वो।


पुलवामा हमले पर नम आँखों से अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि

-


14 JUN 2021 AT 22:50

The feelings for being in the love of your smile.
is the same as being the new rose in it's plant.
It always gives the smell to mesmerized the nature.
It always gives you the Faith of softness and beauty.

Always you be the reason to my all happiness and success.

-


20 MAY 2021 AT 4:11

मेरे लिंग की चाहत
उसकी योनि की जरूरत

-


9 MAY 2021 AT 15:36

जो उंगली पकड़ कर पहली बार चलना सिखाती है।
वो है माँ।
जो अपनी निर्मल आँखों से ये संसार को दिखाती है।
वो है माँ।
जो ख़ुद भूखी रहकर हमको भरपेट खाना खिलाती है।
वो है माँ।
जो अपने अंचल मे छुपा कर कङी धूप से बचाती है।
वो है माँ।
जो रूठ कर भी अपने कोमल दिल से आशीर्वाद देती है।
वो है माँ।
जो जिंदगी के हर दर्द मे सबसे पहले याद आती है।
वो है माँ।
भगवान का हर कण कण मे एहसास जो कराती है।
वो है माँ।

माँ एक शब्द नहीं संपूर्ण रूप से एक शब्दकोश है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।

-


23 APR 2021 AT 11:00

जितना कामुकता भरा बदन उतना ही सुंदर यौवन तुम्हारा है।
मेरी हर एक शरारतपूर्ण सोच का पहला विषय तुम्हारा है ।
तेरी मेरी शहर की हर इक गालियों मे अब चर्चा बस तुम्हारा है।
दुनिया मे सबसे खुबसूरत कटिला वक्र शरीर बस तुम्हारा है।
दूध की मलाई सी जवानी और नमकीन भरा ये बदन तुम्हारा है।
मैखाने की शराब से ज्यादा नशीला ये अद्भुत बदन तुम्हारा है।

-


Fetching adhure alfaaz Quotes