कुछ हासिल करना है
हाँ मुझे कुछ साबित करना है
दुनिया के लिए नहीं अपने लिए
हाँ मेरी जान मुझे अपने प्यार के लिए
हासिल करना है-
कुछ अधुरे उसके प्यार की निशानी है
इंद्रधनुष के सात रंगों से भी ज्यादा रंगों से रंगी हैं वो,
इंद्रधनुष के सात रंगों से भी ज्यादा रंगों से रंगी हैं वो,
होली पर भांग की जगह हाथ में चाय लिए खड़ी हैं वो..!!-
वो जो कभी हमेशा साथ हुआ करते थे,
वो जो कभी हर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई किया करते थे,
वो जो कभी कड़ी धूप में गाँव की पूरी गलियां नाप दिया करते थे,
वो जो कभी ना तेरा ना मेरा बस हमारे हुआ करते थे,
वो बचपन के जमाने कभी बहुत खूबसूरत हुआ करते थे,
ना जाने वो क्यों,
आजकल दिखते नहीं..!!-
इश्क की कोई इंतहा नहीं होती,
इश्क बेवजह होता है।
सच्चा प्यार करने वालों के लिए,
इश्क कभी-कभी भी सजा होता है..!!💔🖤
-
तुम्हारी बातों की गर्माहट
उस गर्म चाय की तरह है
जो इस सर्दी में
एक सुकून देती है-
बेगानी दुनिया में बेमतलब के अफसाने हैं
यहां अनजाने तो अनजाने है पर अपने भी बेगाने हैं-
जिंदगी का इशारा मिला,
हमें बस तुम्हारा सहारा मिला,
तुम तो अनजान रास्तों पर अकेले छोड़कर चले गए,
तुम्हारे जाने के बाद हमें फिर ना कोई दोबारा मिला !!-
दिल ही जानता है उसने किस तरह तुम्हें खुद से दूर किया है
किस तरह खुद को तुमसे दूर होना के लिए मजबूर किया है-
मोहब्बत वो लिबास नहीं जो हर रोज बदला जाए,
मोहब्बत वो क़फन नहीं जो हर रोज उतारा जाए ,
मोहब्बत वो अलफ़ाज नहीं जो शायरी में लिखा जाए,
मोहब्बत तो वो अहसास है जो अगर किसी से हो जाए तो उस इंसान को कभी भुलाया ना जाए!!-