Someone: Kese ho?
Sab thik toh hai ?
Me: Ek aaina hai jo karta baate mujhse Kuch diwaare hai jo saalo se chup hai
Ek pankha hai Jo bas chalte rahta hai
Baaki mere ghar me mere alawa sab thik hai🙂-
Someone asked me...
Kha rehte ho aajkal Mai tumse milne aaya hu
Me :
Mujhse milne aaye ho
Baitho bulakar Lata hu..!!-
एक बात सुनो..कुछ ऐसा हुआ, वो मुझको मिली मैं उसको मिला,
इज़हार हुआ इकरार हुआ, वो दोस्त बनी मैं यार हुआ,
उसे इश्क़ बहुत मुझे प्यार बहुत, फिर कुछ यूं हुआ..वो छोड़ गई, मैं टूट गया, फिर कुछ यूं मिले..वो तन्हा थी मैं अकेला था, वो रोने लगी, मैं बेबस रहा, ना ही प्यार रहा ना ही इज़हार रहा, बस फ़र्क सिर्फ़ इतना था..वो मिट्टी के ऊपर रोती रही, मैं मिट्टी के नीचे सोता रहा..!!-
जिस साल तुम्हें गले से लगाएंगे,
हम तो बस उसी साल दिवाली मनाएंगे।।-
Ek roj wo aayenge hmse Milne,
Ek roj hum unse khenge ab pahle jaisa kuch nahi..!!-
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे,
कभी तुम्हे हो महसूस अकेलापन तो तुम्हारे साथ रहेंगे,
हमसे दूर मत जाना कभी तुम,
हम हमेशा तुम्हारे पास रहेंगे।।
-
आइए बैठिए, कुछ गुफ्तगू करिए, यूं नाराजगी से क्या साकार होगा,
ना आप जानो ना हम जाने कब क्या आख़िरी बार होगा।।-
मेरा गम जानते है सिर्फ दो लोग,
एक जिसने गम दिया वो दूजा तुम लोग।।-
मसले का हल मिला..? मिला की नहीं...?
हम जैसा कोई मिला...? मिला की नहीं...?
छोड़िए हमे हम तो बे दिल है ये बताइए
आप का दिल लगा...? लगा की नहीं...?
-