हर बार सब्र आजमाना जरूरी है क्या,
दिल को हर वक्त दुखाना जरूरी है क्या,
चीजें हमारे हिसाब से नहीं होंगी, मालूम है हमें,
मगर हर वक्त हमारे खिलाफ होना जरूरी है क्या।-
you have to be educated, because education is the thing by which you can make changes in world.
-
तुमने बहुत देर कर दी लौट कर आने में,
हम तो थक ही चुके थे इस जमाने में,
कुछ इश्क सा दिखा था कभी तुम्हारी आँखों में,
अब कुछ अजीब ही नजर आता है नजर मिलाने में।-
अपने नाम के साथ मेरा नाम लगाओगी क्या,
मेरे खाली जीवन को मोहब्बत से भर पाओगी क्या,
मैं इंतजार में हूँ कब से तुम्हारे, अब आ भी जाओ,
अगर कहीं गलत हुआ तो भी साथ निभाओगी क्या।-
बीते साल पर बहुत से लोगों ने
बहुत कुछ सिखा दिया,
किसी न रुला दिया
तो किसी ने हँसा दिया।-
साल बदल रहा है,
क्या हाल भी बदलेगा,
जिंदगी का जो सवाल है,
क्या वो सवाल भी बदलेगा,
नजर उठा के देख दुनिया को,
ये दुनिया अलग सी दिखेगी,
आदेश, लोग ये नहीं जानते कि
तू न कल बदला था,तू न कल बदलेगा।-
वो सर्दी की धूप, वो इतवार का इंतजार,
पूरे हफ्ते की खामोशी मिटा देता था,
खुले मैदान में भीड़ के बीचों बीच,
हमें अपना बचपन दिखाई देता था।-
सर्दी की गुनगुनी सी धूप
मुझे तुम्हारी याद दिलाती है,
जिसमें आराम भी है और प्यार भी।
-
कभी कभी ख्वाबों का टूट जाना भी जरूरी है
कुछ खयालों से बाहर आना भी जरूरी है,
जिन सहूलियत से खुशी मिलती थी रात दिन,
उनका दूर जाना भी जरूरी है।-
बहुत रुलाया है तुमने भी, पर तुम भी अब घबराओगे,
कल जब नींद से जागोगे और हमको पास न पाओगे,
याद करोगे बातें मेरी, और मन ही मन मुस्कओगे,
पर जब समझोगे अपनी करनी, उस पर तुम पछताओगे,
तब एहसास तुम्हें ये होगा कि क्या तुमने खोया है,
और जो शख्स तुम्हें सदा खुश रखता रातों में कितना रोया है,
तुमने तो मन की कर ली, अब मन पर अपने पछताओगे,
बहुत रुलाया है तुमने भी, पर तुम भी अब घबराओगे।-