I took care of our all the pictures for the moments not for the memories
-
जो कहीं समझ गए तो बह ना जाओ।
Insta- https://instagram.co... read more
अंदर से भी हो बाहर जैसा ऐसा वो इंसान है,
100 बार देखा उसे 100 बार दिल हैरान है,
जिसके गले से जा लगने की चाहत है
ना जाने कैसा सकूं है उसमें ना जाने कैसी राहत है-
सौ जतन किए हर पल मैंने
जतन फिर सौ बार कर लू,
तू लिखे जो मेरी लकीरों में
किस मूर्ति के आगे दुआ करू-
ना किसी से है कोई उमिद
ना किसी से कोई आस
ना है कोई दूर मुझसे
ना कोई मेरा अपना खास
ये कैसी है जिंदगी और
कैसे सारे किरदार हैं
जिसमे खुद का जूठ भी सच
दूसरे के सच भी बकवास-
घोस्ले में साथ रहने को
पंछियों के जोड़े भी रोज मेहनत करते है,
क्या खबर है तुझे आज भी
ख्याल में हम एक दूसरे के साथ होते है,
माना मौहताज तू भी किस्मत का
मगर
जो छोड़ जाए बीच सफर में
कोई बताएगा उस शख़्स को क्या कहते है-
सुना था नजर लग जाती है हर खूबसूरत चीज को,
काश काला धागा बांधा होता मैंने हमारे इश्क़ को।-
चलो एक नई शुरुवात की जाए
ख्यालों में खोन के बजाए
निभाने को इश्क़ का नाम दिया जाए-
बदल जाती है जरुरते वक़्त के साथ
हर कोई हमेशा कहा खास रहता है,
जो है तुम्हारा तुम्हारा ही रहे हमेशा
जिंदगी भर साथ भला कौन देता है।-
वो आया था ऐसे जाएगा कभी लगा नहीं था मुझे,
मैं चुनता उसे सबमें और उसने सबमें गिना था मुझे,-