Adarsh Thakur   (ठाकुर)
89 Followers · 21 Following

read more
Joined 1 September 2018


read more
Joined 1 September 2018
7 OCT 2020 AT 0:11

I took care of our all the pictures for the moments not for the memories

-


4 OCT 2020 AT 0:03

अंदर से भी हो बाहर जैसा ऐसा वो इंसान है,
100 बार देखा उसे 100 बार दिल हैरान है,
जिसके गले से जा लगने की चाहत है
ना जाने कैसा सकूं है उसमें ना जाने कैसी राहत है

-


1 OCT 2020 AT 18:57

सौ जतन किए हर पल मैंने
जतन फिर सौ बार कर लू,
तू लिखे जो मेरी लकीरों में
किस मूर्ति के आगे दुआ करू

-


25 SEP 2020 AT 19:38

ना किसी से है कोई उमिद
ना किसी से कोई आस
ना है कोई दूर मुझसे
ना कोई मेरा अपना खास
ये कैसी है जिंदगी और
कैसे सारे किरदार हैं
जिसमे खुद का जूठ भी सच
दूसरे के सच भी बकवास

-


8 SEP 2020 AT 23:39

घोस्ले में साथ रहने को
पंछियों के जोड़े भी रोज मेहनत करते है,
क्या खबर है तुझे आज भी
ख्याल में हम एक दूसरे के साथ होते है,
माना मौहताज तू भी किस्मत का
मगर
जो छोड़ जाए बीच सफर में
कोई बताएगा उस शख़्स को क्या कहते है

-


4 SEP 2020 AT 21:49

सुना था नजर लग जाती है हर खूबसूरत चीज को,
काश काला धागा बांधा होता मैंने हमारे इश्क़ को।

-


30 AUG 2020 AT 20:49

चलो एक नई शुरुवात की जाए
ख्यालों में खोन के बजाए
निभाने को इश्क़ का नाम दिया जाए

-


29 AUG 2020 AT 20:45

बदल जाती है जरुरते वक़्त के साथ
हर कोई हमेशा कहा खास रहता है,
जो है तुम्हारा तुम्हारा ही रहे हमेशा
जिंदगी भर साथ भला कौन देता है।

-


24 AUG 2020 AT 21:31

जो कल था अपना वो आज कहा
वक़्त बदलने में वक़्त लगता कहा

-


10 AUG 2020 AT 9:33

वो आया था ऐसे जाएगा कभी लगा नहीं था मुझे,
मैं चुनता उसे सबमें और उसने सबमें गिना था मुझे,

-


Fetching Adarsh Thakur Quotes