मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
-
Pļż. Follow
Fóllów øñ instragram
👇👇👇👇👇👇👇
मोहब्बत के मुसफिर से कभी नहीं मिलें तुम...
अभी सिर्फ आशिक के इशारों को मिलें हो...
मोहब्बत के समंदर कभी देखे नहीं तुमने...
अभी सिर्फ तुम किनारों को मिलें हो...
जो ज़िन्दगी हार गया उसे कब मिले तुम...
तुम तो जगह-जगह दिल हारने वालो से मिले हो...
-
तू महकती है मेरे लफ्ज़ों में
मैं तेरी खामोशी की पहचान हूं
तेरे होने से मेरी जिंदगी में हैं ये बहारें
नहीं तो अपने आप में एक रेगिस्तान हूं.!!
-
मेरे हर लफ्ज़ में मिल जाते हो तुम,
इस तरह मेरे ख्यालों में रहते हो तुम।।
-
रौशन है तेरे प्यार से मेरे इश्क का जहां,
जो बात तुझ में है वो किसी और में कहा....🖤🥀-
तुम्हारे इश्क़ की दास्तां लिखी है मेरी आँखों में...
तुम मेरे इज़हार करने का इंतजार मत करना...!❤️❤️
-
नज़र मिली और फसाना हो गया है,
दिल तुम्हारी चाहत का दीवाना हो गया है,
जब से आऐ हो तुम मेरी जिन्दगी में,
अंदाज हमारा शायराना हो गया है।
-
मुस्कान की कोई वजह ना पूछ,
अश्क क्या है सज़ा ना पूछ…
नया साल है अंदाज़ नया रख,
दिल मे आज जज़बात नया रख।।-
उसने तो हमेशा साथ दिया
बस हमे जान से ज्यादा चाहने वाले
हमारे घर वाले ही हमारी खुशी के खिलाफ थे😢😢😢😢😢😢-