कई बार आदतन किसी के सामने कुछ कह नहीं पाता हुँ,
बाद हारने के उन बातों को ज़हन में बार-बार लाता हुँ,
जीतता हुँ उस जंग को अपने तरीके से अपने मन के मैदान में,
पर आदतों के आगे मेरी बेबसी तो देखो,फिर से वही गलती दोहराता हुँ।
-
Not to impress
न दिल से मोहब्बत की,न सलीक़े से रिश्ते निभाए,
रास्त बाज़ी के आस-पास भी न भटक पाए;
बेवफाई में जिंदगी गुज़ार दी हमने, मज़े की बात ये है
ढँग के बेवफ़ा भी न बन पाए;-
मौत से कोई शिकवा नहीं मुझको,
एक झटके में हर गम छीन लेती है;
गुमान मुझे मेरे जिंदा होने का था ,
लेकीन दर्द तो ये जिंदगी देती है।-
सब की अलग कहानी होती है
सब के अलग किरदार होते हैं,
बातों पे सबके यूँ ऐतबार न करना
अक्सर धोखे में शेर भी शिकार होते हैं।
कुछ की आँखों में चमक होती है
कुछ के चेहरे पे निखार होते हैं,
सिर्फ पहनावा देखकर किसी से इज़हार न करना
तुम्हारी पीठ से पहले इनके खंज़र तैयार होते हैं।-
मोहब्बत में इतने दर्द सहे हमने ,
अब तो हर कसक जीने का मज़ा देती है।
शायद तुझे चाह कर जुर्म किया हमने,
तभी तो हर लम्हां तुझे चाहने की सज़ा देती है।-
तुम्हारी आरज़ू में हमने खुद को इस कदर तबाह कर लिया,
कसम तुम्हारी,अब तो इश्क़ के नाम से भी तौबा कर लिया।-
आँखों में समंदर भरा होता है
रात नींदों में भी आराम नहीं होती,
जिम्मेदारियों से कंधा झुका होता है
नसीब में इनके मकान नहीं होती,
कितने जज्बातों को समेटे घर से निकल जाता है
अपनों की खुशियों से ज्यादा कोई अरमान नहीं होती,
चाहे मसला मोहब्बत हो या खुद के सपनों का
ये जीवन लड़कों की आसान नहीं होती।-
रातों -रात किसी को मंज़िल नहीं मिलती,
कई रातें गुज़र जाती है उस एक रात के खातिर।-
ये राह जो नई है तो
तुम अपने पंख पसार लो,
इन हवाओं से न डरो
तुम इनके रुख को जान लो,
फिर उड़ चलो इन हवाओं में
तुम खुद के डर को मात दो,
हौसलों से हौसला लो तुम
आसमान में दहाड़ दो,
सोच लो के पाना है बस
क्या सही और क्या गलत,
जीतना तो तय है,बस
हार के ख्याल को ख्याल से निकाल दो।-