Adarsh Raj   (JIGAR)
104 Followers · 47 Following

Write to express
Not to impress
Joined 3 November 2017


Write to express
Not to impress
Joined 3 November 2017
7 APR 2021 AT 11:36

कई बार आदतन किसी के सामने कुछ कह नहीं पाता हुँ,
बाद हारने के उन बातों को ज़हन में बार-बार लाता हुँ,
जीतता हुँ उस जंग को अपने तरीके से अपने मन के मैदान में,
पर आदतों के आगे मेरी बेबसी तो देखो,फिर से वही गलती दोहराता हुँ।

-


16 MAR 2021 AT 10:09

न दिल से मोहब्बत की,न सलीक़े से रिश्ते निभाए,
रास्त बाज़ी के आस-पास भी न भटक पाए;
बेवफाई में जिंदगी गुज़ार दी हमने, मज़े की बात ये है
ढँग के बेवफ़ा भी न बन पाए;

-


6 OCT 2020 AT 9:50

मौत से कोई शिकवा नहीं मुझको,
एक झटके में हर गम छीन लेती है;
गुमान मुझे मेरे जिंदा होने का था ,
लेकीन दर्द तो ये जिंदगी देती है।

-


22 MAY 2020 AT 16:13

सब की अलग कहानी होती है
सब के अलग किरदार होते हैं,
बातों पे सबके यूँ ऐतबार न करना
अक्सर धोखे में शेर भी शिकार होते हैं।

कुछ की आँखों में चमक होती है
कुछ के चेहरे पे निखार होते हैं,
सिर्फ पहनावा देखकर किसी से इज़हार न करना
तुम्हारी पीठ से पहले इनके खंज़र तैयार होते हैं।

-


16 MAY 2020 AT 10:52

मोहब्बत में इतने दर्द सहे हमने ,
अब तो हर कसक जीने का मज़ा देती है।
शायद तुझे चाह कर जुर्म किया हमने,
तभी तो हर लम्हां तुझे चाहने की सज़ा देती है।

-


20 APR 2020 AT 18:02

तुम्हारी आरज़ू में हमने खुद को इस कदर तबाह कर लिया,
कसम तुम्हारी,अब तो इश्क़ के नाम से भी तौबा कर लिया।

-


19 APR 2020 AT 23:33

आँखों में समंदर भरा होता है
रात नींदों में भी आराम नहीं होती,

जिम्मेदारियों से कंधा झुका होता है
नसीब में इनके मकान नहीं होती,

कितने जज्बातों को समेटे घर से निकल जाता है
अपनों की खुशियों से ज्यादा कोई अरमान नहीं होती,

चाहे मसला मोहब्बत हो या खुद के सपनों का
ये जीवन लड़कों की आसान नहीं होती।

-


7 DEC 2019 AT 19:34

चलो कुछ कदम हम साथ चलते है,
क्या पता हमारा साथ चलना कोई मोड़ ले आए।

-


30 OCT 2019 AT 17:25

रातों -रात किसी को मंज़िल नहीं मिलती,
कई रातें गुज़र जाती है उस एक रात के खातिर।

-


17 AUG 2019 AT 14:13

ये राह जो नई है तो
तुम अपने पंख पसार लो,

इन हवाओं से न डरो
तुम इनके रुख को जान लो,

फिर उड़ चलो इन हवाओं में
तुम खुद के डर को मात दो,

हौसलों से हौसला लो तुम
आसमान में दहाड़ दो,

सोच लो के पाना है बस
क्या सही और क्या गलत,

जीतना तो तय है,बस
हार के ख्याल को ख्याल से निकाल दो।

-


Fetching Adarsh Raj Quotes