जो पत्नी को दाव पर लगा तनिक भी ना घबराया था
तो हमने मित्र का साथ दे को सा पाप किया था,
जुए में हार गया पत्नी को वो मर्द भी तो लोभी था
तो बताओ मुरलीधर क्या केवल दुर्योधन ही दोषी था.
-
मंजिल को पाने की होड़ में,
और ज़िन्दगी को बेहतर बनाने की दौड़ में,
हम घर की खुशियों को पीछे छोड़ जाते है
आखिरकार हम लड़के घर छोड़ जाते हैं.
-
कभी कभी लगता है चीखु चिल्लाउ और सब कह दूं
जो भी मेरे मन के भीतर भूचाल मचाये हुए है।
फिर सोचता हुँ कि क्या सब ठीक हो जायेगा
या और बिगड़ जायेगा, और अगर बिगड़ेगा भी
तो क्या होगा क्योंकि ठीक तो कुछ भी पहले ही नही हैं।
और फिर सोचता हुँ कि क्या वो इंसान समझेगा और
फिर सोचता हुँ कि अगर समझता ही होता एसा होता ही क्यूँ।
फ़िर सोचता हूँ कि लोग एैसे कैसे हो जाते हैं
दुनिया देखने और चलाने वाले खुद कि जिंदगी नही संजो पाते।
और बस इसी असमंजस भरी जिन्दगी में
गमो मे खुशियाँ तलाशने कि कोशिश मे बीत रही है जिन्दगी।-
The more you see the world, the more you become experienced
The more you meets the people, the more you become mature.
-
लोग कहते है हम शराबी है, लोग कहते है हम शराबी हैं
हमने कहा कभी आना मयखाने हमारे साथ
हमें देख लोग कुर्सियां छोड़ दिया करते है।-
"Above all, be the heroine of your life.
Not the victim."
-Nora Ephron
Happy international women's Day-
The game of politics does going on
And the government will be come and go
But this Country and it's constitution should
Always be immortal.
#Happy Republic Day-
Ye daag daag ujala, ye shab gazeeda seher
Wo intezaar tha jiska ye vo seher tau nahi
Ye vo seher tau nhi , jis ke arzu le kar
Chale thay yaar ki mil jayegi kahin na kahin.
:Faiz Ahmed Faiz-
Karm sbko Apne yaad rhte hai, Janab
Warna tumhe kya lagta hai ye Ganga
Kinare bheed eaise hi lagti hai.-