जिसे अपना माना था मैंने,उसने भी है मुझे धोखा दिया।
जो मुझे अपना बता लोगों के बीच तारीफें लुटा करते थे ,आज उसने भी है मुझे पहचानने से इनकार किया।-
▶️दिल की ही नहीं बल्कि दुनियाँ को भी महसूस कर लिख... read more
जब किस्मत की बात आती है तो शायद, मैं पीछे रह जाता हूँ।
दूसरों की तो अब क्या ही कहूँ ,आजकल खुद से, खुद की बातें भी नहीं कह पाता हूँ।
चाहता तो मैं भी बहुत हूँ कि खुश रहूँ हमेशा अपनी इस जिंदगी में,पर चाहने से क्या होता है जनाब, अब चाह कर भी मैं कभी खुश नहीं रह पाता हूँ।-
आज मैं नींद में सो रहा था
शायद अपना कीमती समय खो रहा था,
नींद लगने के कुछ देर बाद ही, मैं झट से उठ खड़ा हुआ,
ऐसा लगा,मानो समय खुद मेरे पास आकर मुझे हो जगा रहा,
मैं चौका,चारों ओर देखा
मुझे कुछ नजर नही आया।
तब जाकर मुझे सपनों की हकीकत समझ आया।
ऐसा लगा मानो मुझसे कोई कुछ बोल रहा हो...
मेरा मन नहीं है, लेकिन फिर भी मेरी आँखें जैसे कोई जबरदस्ती खोल रहा हो।
मैं घबराया,कुछ देर तक कुछ भी समझ नहीं पाया
तब जाकर मुझे सपनों की हकीकत समझ आया...
वो कुछ और नहीं बल्कि मेरी चाहत की पुकार थी,
सोते हुए मुझे देख मेरे सपनों को चाहत से ललकार थी ।।-
और भी तो रास्ते हैं जो तेरे ख़्वाहिशों के मंजर है।
तेरे चाहतों के संग उफनते फ़रमाइशों के समंदर हैं।-
की कोई अपना है।
बाद में पता चला कि ये हकीकत नही,बल्कि मेरा सपना है।-
झूठी मुस्कुराहटें लिए चेहरे पे रोज मुस्कुराता हूँ।
पर खुल कर मुस्कुराने के लिए ना जाने क्यूँ ,तरस जाता हूँ।-
1. कोई नहीं चाहिए साथ में,जब मोबाइल हो हाथ में।😂
2. No need to WORRY,when you are EXTRAORDINARY.😊-
तू साथ नही है,सही है।
आजकल मेरे ज्यादा मुश्कुराने की वजह भी,शायद यही है।।-
दुनिया के सामने अपने दिल के पन्नो को कभी मत खोलो।
ज्यादा सुनो और कम बोलो,
जहाँ इज्जत मिले वहाँ जाओ,
और जहाँ इज्जत नहीं मिले,वहाँ "जय राम जी की "बोलो और वहाँ से निकल लो।🙂-