Adarsh Jaiswal   (@Adarsh_jaiswal)
36 Followers · 29 Following

native - उत्तर प्रदेश 🔫
proud to be indian 🇮🇳
धर्मों २क्षति २क्षत:
Joined 6 January 2019


native - उत्तर प्रदेश 🔫
proud to be indian 🇮🇳
धर्मों २क्षति २क्षत:
Joined 6 January 2019
8 JUN 2022 AT 18:29

मैं मुसीबत में हूँ क्या ..
तो यार कोई मुझे इस पंचाल से बचा ले,

तेरे निकृष्ट में अकेला खड़ा मैं,
मुझे ऐसे वक्त न दे कि मुझ अमीर को भी भीख लगे,

हूँ द्वेष मुक्त मन मै,
इसीलिए एक बात बची हैं, वो भी आज पूछ लू क्या..

तेरी यादों के परिवहन से परेशान हूँ मैं ,
यू तो शराबी नहीं मैं मग़र आज थोड़ी सी पी लू क्या..

तुम्हे पता हैं मेरी अपेक्षाओ का,
तो न बतलाने का इतना बहाना क्या..

बहुत याराना हैं मेरा तुझसे,
अब बस इतना बता दो मुझे थोड़ा प्यार मिलेगा क्या..




--@Adarsh_jaiswal..







-


18 MAR 2022 AT 8:33

कामना है कि फागुन
का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

-


14 NOV 2021 AT 23:35

क़भी तो ढले शाम आया करो,
ऐसे न मेरा पूरा दिन ज़्याया करो;

तेरे काले घुंगराले बाल,
तेरी मीठी सी मुस्कान;

कोयल सी बोली और,
ख्वाहिश तेरा नाम हैं;

रोज़ सोचते हैं तेरे सिवा आज कुछ और सोचे,
फिर सोचते हैं और क्या सोचे;

तेरे आँखों में सौ बार मरना गवारा नहीं,
तेरे इश्क़ में अब सब कुछ खोना चाहते हैं..


-


21 SEP 2021 AT 9:53

तेरी तस्बीर को आँखो से रोज लगाता क्या हैं,
अपनी तकदीर को लोगो को दिखाता क्या हैं ;

इस रुसवाई में दोनों बराबर के शरीक हैं,
तो फिर किस्से तू तेरे यारों को सुनाता क्या हैं ;

साथ रहकर तू खुद जान न सका मुझको,
अब तू मुझे लेकर सहजादो को अपने बताता क्या हैं ;

तू मुझे मेरे साए से डराता क्या हैं,
देख मुझे तेरे ज़हन में आता क्या हैं ;

बेशक तू चला अपनी आवाज़ का जादू उन पर,
लेकिन आंख खोलकर सोने वाले को अब तू जगाता क्या है

-


4 AUG 2021 AT 17:46

दूबारा से उन्ही बातों पर विश्वास कैसे करें
अपने दिल को भला इतना बड़ा कैसे करें,

हो रुक रुक के आते-जाते
अब हम अपने आप को पूरा कैसे करे,

रहो अगर ख़ुद के जुबां पे पत्थर
तो हम भी फिर से वादा वहीं करे,

तू बोल अब इंतजार करें ना करें
ख़त्म यस.एम.एस. का रिचार्ज करे ना करे,

हो अगर तो मैं भी फ़ना हो जाऊं
वरना इश्क़ अब सादा कौन करें..!!

-


3 AUG 2021 AT 23:55


नशा करके किसी मकान से निकलते होगे
हररोज़ गिर - गिर के सम्भलते होगे

ये जो आशिको के नुमाइश में तुम भी शामिल हो गए हो
ये सोचकर कि न जाने कितनी गंदी नज़रो से वो गुजरते होंगे

आईना भी लगाता हो उसे टीका
वो जो अजनबियों के लिये कपड़े नये बदलते होंगे

ये मुझसे न बात करके तुम सज़ा ख़ुद ले रहे या मुझको देते होगे
जरा सा नाम हैं मेरा, ख़ोज के फ़ोन में फ़ोन मिलाने से रुकते होगे

बताओ मुझको ये फ़ैसला आख़िरी हैं कि
तुम भी एक मुलाकात को मचलते होगे

तखल्लुस अभी जिंदा हूँ , मैं
और शायद तुम ख़्वाब में पाकर ख़ुश होते होगे..

-


20 MAY 2021 AT 1:18

I slowly die inside
from all the time i have cried
you look at me with your lovely eye
you look right through me
like i was never alive
i am visible i always will be to you
for some reason i knew
i would always be like this to you
i wish you were missing me
like i was missing you
but no matter what i do
i always die to you.

-


18 MAY 2021 AT 13:31

न जाने उसको कितने ही रक़ीब पसन्द हैं ,
मोहब्बत है या मंजन किये ही जा रहें है...

-


28 APR 2021 AT 21:45

ये जो ज़ख्म हैं ना, वो धीरे-धीरे भर जायेगा,
बस निशा बाकी रह जाने का मलाल उम्र भर रह जायेगा,
मैं रहूँगा ताउम्र साथ तेरे हर हाल में,
इससे ज़्यादा कुछ कह ना पाऊँगा मैं,
ये दोस्त तूने मुशिकलें उम्र से पहले देख ली,
तूने इतना कुछ सहा अब उम्मीद है मुझे ,
तू इस दर्द से भी होकर गुजर जायेगा.. ।।


-


9 APR 2021 AT 0:49

गुज़रते दिनों के साथ हर शाम सजती रहे
निराशावो में आशाओं का भंडार भरता रहे,

हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी
जीवन मे हर सुख मिले,
और मुस्कुराता सदा संसार तुम्हारा रहे..!!

जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाये मेरे दोस्त..🎂❤️

-


Fetching Adarsh Jaiswal Quotes