नजरो से नजरो की बात हो गयी,
मेरी तुम्हारी कहानी की शुरुआत हो गयी।।-
Poet+ Teacher+ student+ journlist+ social worker
सपनो को हकीकत में कम ही बदला करते है,
सच सच कहते ही अक्सर वो छला करते है!!-
Lets share our deeds...
When i fall asleep;
You must for a long trip.
When i awake up
You must a tea presents me.
When we together alone,
We talk to us dear comfort zone....-
जो कहते है अक्सर वही बन्धन तोड़ जाते है,
उसी एक रवायत में खुद को जोड़ जाते है।
बहुत यादें, बहुत वादे जो कसमों से भी बढ़कर करते है,
आगे चलकर वो निश्चित अकेला छोड़ जाते है।।-
खनकती हुई पायल को संभाले रखो,
मुश्किल है मगर जुबां पे ताले रखो।
बेपर्दा हर राज एक दिन जमाने से होगा,
हम दूर दूर है इस भ्रम को पाले रखो।।
-
बड़ी मुश्किल से मन मे वहम *पाल* रखा है,
उसकी बातों को उसके किरदार से ज्यादा *सम्भाल* रखा है।
वो कहते है तुम्हे ध्यान नही अब मेरा जाने के बाद मगर,
उसकी लिपटी खुशबू से अभी तक अपने पास उसका *रुमाल* रखा है। ।।
-
मेरा तो इन्तेजार मुसलसल जारी है,
एक तुम ही जो जिस की हर वक्त राह निहारी है।।-
तुम्हे मुझसे बिछड़ते सोच जबसे मुस्कराता देखा,
मोहब्बत में पहली दफा खुद से खुद को हारते देखा।।-
मुश्किल तो बहुत हुई मगर आसान किया,
खुद को तकलीफ दी तुमको आराम दिया।।
-
ठहर कर दो पल फिर नई चलो शुरुआत कर ले,
इशारे छोड़ कर आओ लफ्जो में बात कर ले।
नही दिक्कत परेशानी अगर तुमको कोई हो तो,
बनी दूरी ख़ामख़ा को फिर से साथ कर ले।।-