वक्त से थोड़ा वक्त मांगा।
वक्त ने कहा, अभी वक्त नहीं है।
वक्त होगा तो जरूर देंगे,
क्योंकि, वक्त से पहले कोई वक्त नहीं है।-
Let's go to participate in the movement of Save Soil.
I am frorm Samastipur, Bihar.
वक्त से थोड़ा वक्त मांगा।
वक्त ने कहा, अभी वक्त नहीं है।
वक्त होगा तो जरूर देंगे,
क्योंकि, वक्त से पहले कोई वक्त नहीं है।-
मैंने बहुत दोस्त बनाएं हैं,
कुछ मेरे जैसा कुछ तेरे जैसा।
कुछ मेरी याद दिलाने के लिए,
कुछ तेरी याद दिलाने के लिए!-
Put hand on your heart and say,
Please, don't shout. I am always with you.-
Let people talk what they want.
Plug headphones in your phone and enjoy music in full sound.-
आए थे मेरे प्रोफाइल पर वो,
जो कल हमें छोड़ गए थे,
प्रोफाइल मिली, मिली कुछ तस्वीरें,
मगर अफसोस,
हम मिल न पाए।-
वह नजरें नहीं मिला रही थी,
और लोग कह रहे थे,
वाह क्या शरमा रही थी!-
आज फिर कोई दस्तक देने आया है।
मूड़ कर देखा, तुम्हारी यादें थी।-
लफ्जों से जो व्यां हो, वह मोहब्बत कैसा?
दिलों का धड़कना भी मुकम्मल होना चाहिए न!-