ज़्यादा समझदारी घातक😌 होती है,
रिश्ते तो नादानियों से ही निभते हैं 😜-
शक्ति के द्वारा ही मनुष्य संसार में सम्मान पाता है,
फिर चाहे वह राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक हो या कोई अन्य....
विशेष रूप से मैं महिलाओं के संदर्भ में कहना चाहूंगी.. मात्र अच्छे होने से काम नहीं चलेगा
Be strong and powerful women
So that 🌍 be better.-
अक़्सर ज़िंदगी ठीक वैसी नहीं होती जैसी हम सोचते हैं, कुछ खूबसूरत और कुछ खतरनाक इत्तेफ़ाक ज़िंदगी को नए मोड़ देते रहते हैं।
-
वो मेरी खामोशी को अपनी जीत समझते💭 रह गए.
उन्हें वक्त ही नहीं था ये महसूस करने का कि हम उनसे जुदा हो गए...........🤔
-
घर से दूर भले हो जाओ लेकिन दिल से नहीं क्यूंकि दिलों से दूर लोग अक्सर लौटा नहीं करते।🥹
-
Everything is forgiven if you are successful but even the smallest mistake of an unsuccessful person is unbearable.
This is the hypocrisy of times.🥲-
प्रेम अकारण नहीं होता किसी का रूप ,किसी का गुण, स्वभाव या काम, किसी का व्यवहार या कुछ और हमारा मन मोह लेता है। लेकिन धीरे _धीरे कारण मायने नहीं रखता सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रेम रहता है।
-