【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
व्रत तिथि निर्णय-
चैत्र शुक्ल 13 "त्रयोदशी"
"प्रदोष व्रतं एवं अनंग त्रयोदशी व्रत"
10 अप्रैल 2025, गुरुवार
का है
-
चैत्रीय नवरात्रि प्रारंभ-
★ प्रथम नवरात्र मां शैलपुत्री महारानी
30 मार्च 2025, रविवार
★ द्वितीय एवं तृतीय नवरात्र मां ब्रह्मचारिणी एवं चंद्रघंटा महारानी
31 मार्च 2025, सोमवार
★ चतुर्थ नवरात्र मां कूष्मांडा महारानी
01 अप्रैल 2025, मंगलवार
★ पंचम नवरात्र मां स्कंद माता महारानी
02 अप्रैल 2025, बुधवार
★ षष्ठम नवरात्र मां कात्यायनी महारानी
03 अप्रैल 2025, गुरुवार
★ सप्तम नवरात्र मां कालरात्रि महारानी
04 अप्रैल 2025, शुक्रवार
★ अष्टम नवरात्र मां महागौरी महारानी
05 अप्रैल 2025, शनिवार
★ नवम नवरात्र मां सिद्धिदात्री महारानी
06 अप्रैल 2025, रविवार-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
*{खंडग्रास सूर्य ग्रहण}*
तिथि- चैत्र कृष्ण पक्षः अमावस्या
दिनांक- 29 मार्च 2025, शनिवार
नोट- यह सूर्य ग्रहण सम्पूर्ण भारत में कहीं पर भी दिखाई नही देगा,
इसलिए इस सूर्य ग्रहण का धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं है इसमें कोई भी ग्रहण का दोष यम-नियम-सूतक आदि मान्य नहीं होंगे।-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
व्रत तिथि निर्णय-
चैत्र शुक्ल 11 "एकादशी"
"श्रीकामदा एकादशी व्रत"
8 अप्रैल 2025, मंगलवार
का है-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
*सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|*
*लब्ध्वा शुभम् पाश्चात संस्कृति अनुसारेण्!नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||*
🎉*पाश्चात संस्कृति के अनुसार
नववर्ष 2025 की आपको हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं !
बिहारीजी सहित श्रीमतिराधारानी जी एवं
महादेव सहित मातारानी जी की कृपा
हम सभी पर हमेशा बनी रहे!🙏❣️🙏-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
व्रतोत्सव पर्व तिथि निर्णय-
आश्विन शुक्ल 15 "अमृतवर्षा"
"श्रीशरदपूर्णिमा व्रत" क्षीरपान (चंद्रपूजन)
16 अक्टूबर 2024, बुधवार
का है-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
व्रतोत्सव पर्व निर्णय-
★ देवपितृकार्ये सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध
(पितृ विसर्जन अमावस्या)
02 अक्टूबर 2024, बुधवार
★ देवी आराधना पक्ष प्रारंभ (शारदीय नवरात्रि प्रारंभ)
03 अक्टूबर 2024, गुरुवार-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
व्रतोत्सव पर्व निर्णय-
★ श्री अनन्त चतुर्दशी व्रत (गणेश विसर्जन पर्व)
17 सितंबर 2024, मंगलवार
★ पित्र पक्ष प्रारंभ (महालय श्राद्ध पक्ष)
17 सितंबर 2024, मंगलवार
★ पूर्णिमा श्राद्ध (महालय श्राद्ध पक्ष)
17 सितंबर 2024, मंगलवार-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र
17 सितम्बर 2024, मंगलवार
अनंत संसार महासमुद्रेमग्नं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्वह्यनंतसूत्राय नमो नमस्ते॥
श्री अनन्त चतुर्दशी के महोत्सव की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं🙏
भगवान अनन्त नारायण जी की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहे❣️-
【श्रीराधा स्नेह ज्योतिष केंद्र】
ज्येष्ठ शुक्ल 11
"श्रीनिर्जला एकादशी व्रत (भीमसेन एकादशी)"
की आप सभी वैष्णव जनों को हार्दिक शुभकामनाएं❣️🙏
एकादशी महारानी जी एवं श्रीबिहारी जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे❣️🙏
-