देखी है वो नज़र जिसे नज़र ना लगे,
पिया है वो जिसकी असर ना लगे।
डूब तो गया था लेकिन वो नमी ना लगे,
है कैसी गैरमौजूदगी की वो कमी ना लगे।
नहीं हु बेचैन की अब कोई फिकर ना लगे,
आ भी जाए तो अब जिगर ना लगे।
हुआ है हाल ऐसा की फरक ना लगे,
मन की बात दिल तक खबर ना लगे।
-
बुलावा आया दूर से,
पास आने का,
दूरी मिटाने का,
तन्हाई छिपाने का,
वो नादानियां का,
शायद वहीं गलती दोहराने का,
बुलावा आया दूर से।-
सोया हुआ आसमान,
सोए हुए हम,
शांत, शीत लहर,
खोए हुए हम,
एक दूसरे की आंखों में,
एक दूसरे की रूह में,
परोए हुए हम,
ऐसा सुकून मिले,
ना कोई शब्द,
न कोई बोल,
बोलता हुआ हमारा दिल,
आंखों से, हाथों से,
छूता गहराईया,
आंखों की, दिल की,
जैसे बोले जा रही है,
बस ऐसे ही समा जाए,
एक दूसरे में हम।-
फुरसत नहीं दिल जब दिमाग से मिलता है,
फोन से ज्यादा जवाब शायरी से मिलता है।-
મંજિલ સ્પષ્ટ દેખાઈ,
રસ્તો નથી સાફ,
હોય અવરોધ કે વિઘ્ન,
રોકાવું નથી માફ,
સાથે કોઈ હોઈ કે નહિ,
એકલા ચાલે હામ,
માર્ગ ઘણા પહોંચવાના,
નિશ્ચિત ચાલે પાય,
મંજિલ મળ્યે બીજી દેખાઈ,
આ તો માત્ર પડાવ.-
Hot like a lava,
Shine like a lava,
Lavish like a lava,
Fertile land like a lava,
Give gems like a lava,
Destroy like a lava.-
सुकून मिले तो मन से कह देना,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
तेरी अदाओं का खिलना जैसे जता देना,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
सूरज की किरणों से तेरा जिस्म संवरना,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
तेरे होंठों से बनते आकार को,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
तेरे बालों का फिसल के फिर से बना लेना,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
नीला गगन, हरा बाग, हाथों में हाथ,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
क्या है तुझ सा इस जहां में कोई,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
संतृप्त हुए नैन फिर भी दिल कहे,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
हो गया मदहोश ये दिल फिर भी,
यूंही बस बैठ के देख लेना।
सुकून का पता अब मिल गया,
यूंही बस बैठ के देख लेना।-
સીડી ચડી હાજરી તપાસતો,
તું જો ના હોય તો ધબકારા તપાસતો.
કયા રંગ ના કપડાં પહેરવા એ જણાવતો,
હતો પાગલ તને પણ જણાવતો.
કેમ કરી ને સાથે સમય વિતાવવો એ જ વિચારતો,
મળ્યાં પછી શું કરવું એ ન વિચારતો.
જતું ઘણું કર્યું તને ના સંભળાવતો,
તારી ખુશી તને જ સંભળાવતો.
લાગણી અનુભવી હતી એ તને જણાવતો,
ખામી નથી તારી ગેરહાજરીમાં એવું કોઈ ને નથી જણાવતો.-
है प्यार यही है काफ़ी,
नहीं आए मांगे ना माफ़ी।
कुछ तो बात होगी साकी,
अभी जिंदगी है बाकी।-