Abrar Hasan   (random writer)
336 Followers · 386 Following

nothing interesting to know about me
Joined 27 September 2019


nothing interesting to know about me
Joined 27 September 2019
26 JAN 2020 AT 23:54

I would like to die for my nation rather than to live in today's discriminating era based on religion and full of hate towards a particular section of our society and nation

-


24 JAN 2020 AT 19:52

लग गया अरसा हमें
ख़ता कुछ नहीं मेरी
हुस्न ही तेरा कुछ ऐसा है

-


20 JAN 2020 AT 0:14

तुम्हें पता भी नहीं चलेगा
ऐसे हम चले जायेंगे
तुम देखते रह जाओगे
ऐसे हम बिखर जायेंगे
तुम कर लो हासिल हमें
हम संवर जायेंगे
न करना देरी जरा भी
बिन तेरे न रह पायेंगे
तुम्हें पता भी नहीं चलेगा
ऐसे हम चले जायेंगे

-


18 JAN 2020 AT 23:16

फिर भी दूर हो
मसरूफ हो या मगरूर हो
न जाने क्या है माजरा
यूँ जो बे-नूर हो
क्या तुम हो कोई जिंदगी
जो मसरूफ हो
क़रीब हो मगर
फिर भी दूर हो

-


18 JAN 2020 AT 22:55

being failed i m afraid of 'not trying't

-


18 JAN 2020 AT 12:05

क्यों है तू इतनी उदास
अभी हूँ मैं तेरे पास
न होना तू हमसे खफा
रहना तू हर दम मेरा
तुझे चाहुंगा ऐसे सदा
न होगा कोई गम तुझसे जुड़ा
खुशियाँ तेरी रहेगी सदा
बस तू साथ देना मेरा
न हो तू इतनी उदास
अभी हूँ मैं तेरे पास

-


18 JAN 2020 AT 9:04

आखें ख्वाब से खाली हुई
दिल भी हुआ खाली मेरा
चलते चलते राह को
हो गया सब खाली मेरा
मंजिलें कहाँ मिली हमें
हम फक़ीर हो गए राह के

-


18 JAN 2020 AT 8:40

دل بھی ہو گیا خالی مےرا
راہ چلتے چلتے ہو گیا سب خالی مےرا
منزل کخا میلی ہمے
ہم فکیر ہو گیے راہ کے

-


17 JAN 2020 AT 1:47

न किया करो ज़िद जाने की
कुछ बात करो कि जैसे अब
तुम्हें चाहत हो हमे पाने की
न रह सकते हैं तुम बिन हम
बस राह तके हैं तुम्हारी हम
कितनी बार कहा तुमसे
न किया करो ज़िद जाने की।

-


16 JAN 2020 AT 16:56

That you are the one who can
make whatever the entire world dream to achieve
You have the strength to do so

-


Fetching Abrar Hasan Quotes