AbiR Jackson   (Abir jackson)
603 Followers · 259 Following

read more
Joined 30 June 2020


read more
Joined 30 June 2020
30 APR AT 20:55

ये काली रात
हर बार क्यों आ जाती है
अपने साथ वो यादें
फिर वापस क्यों लाती है
उन बीते दिनों के यादों में
दर्दनाक हादसा जैसे ही सामने आता है
मन में बेचैनी, आंसू आ जाता है
एक बेताबी से छायी रहती है
हर पल तुम्हारी याद आती है
तुम गये क्यों छोड़कर बड़े भैया❤️
तुम्हारे बिना मुझे तुम्हारे यादों
के संग रहना पड़ता है ।

-


29 APR AT 20:44

इस युग का हर प्राणी ज्ञानी बनता है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर क्यों अज्ञानी बनता है।
अक्सर किसी अपने या दूसरे से समझौते की बातें करता है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर जान से मारने तक की बातें भी करता है।
इस युग का हर प्राणी ज्ञानी बनता है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर क्यों अज्ञानी बनता है।
वो दूसरों को बताएगा कि सब मोह माया है ज़िंदगी का मज़ा तो अकेले में बिताना है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर अकेले में खिन्नता और निराशों की मार खाता है ।
इस युग का हर प्राणी ज्ञानी बनता है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर क्यों अज्ञानी बनता है।
अक्सर चल रही बातों में प्राचीन समय की बातों का उदाहरण देता है ,
पर ना जाने क्यों अपनी बारी आने पर उन्ही प्राचीन बातों को नये ज़मानें की बातों में तब्दील कर देता है।
इस युग का हर प्राणी ज्ञानी बनता है ,
पर ना जाने अपनी बारी आने पर क्यों अज्ञानी बनता है।

-


28 APR AT 21:40

आजकल रिश्ते ऐसे फिसल रहें हैं
जैसे बर्गर खाते समय टमाटर प्याज़

-


27 APR AT 15:13




That was the movie Barfi.






The scenes of our film were filled with a lot of emotions and love. What we learned from that movie is that love is not just about words, the feeling of love is expressed even when we don't speak.
Even without listening, life can be lived step by step with another. Love is not just a game of the flesh, love is a strong and sacred bond of feeling and trust, which no one can break.
And having love does not necessarily mean that one should marry it.
Because, even if marriage does not take place, that person is still ours forever. You are with someone else including your body. However, his soul remains with me along with good memories in my heart and mind.

-


27 APR AT 14:03

Maa ke bina to ghar mein ,
dhoonde se jaldi kuch nahi milta.
to sukoon kahan se mil jayega?
isi baat ko sochkar apne,
akelepan mein sochta hoon.
na jaane ab kya mod aayega?😌

-


23 APR AT 14:11

____

-


23 APR AT 0:37

मन में दुःख ,काले बादलों की तरह
छाये ही हुए होते हैं कि ,
आँखों में आंसू ,आसमान में
चाँद की तरह निकल आता है।

-


17 APR AT 13:16

....

-


14 APR AT 0:54

गीत प्यार के सुनाऊँ
या ग़म के मेरे यार
आज बरसात पर बदल की
गड़गड़ाहट हावी है

-


12 APR AT 20:10

बहुत-सी पीड़ाएँ दवाओं से नहीं
बात करने से जाती है ।

-


Fetching AbiR Jackson Quotes