ऐ जिंदगी
क्यूँ सुकून की तलाश में है
जब खुसी ही नहीं है-
Abinash Kar
(Abi007)
57 Followers · 45 Following
हाँ मैं लिखता हूँ
कुछ अपनी दिल की बात
कुछ औरों की जज्बात
कुछ अपनी मनमानियां
कुछ औरों की कहानिय... read more
कुछ अपनी दिल की बात
कुछ औरों की जज्बात
कुछ अपनी मनमानियां
कुछ औरों की कहानिय... read more
Joined 29 March 2018
20 MAY 2022 AT 8:39
आस है तू
पास है तू
मेरे आसपास है तू
हर छोटी सी एहसास है तू
रूखी हुई जिंदगी की मिठास है तू
है तो समुंदर पास मेरे फिर भी प्यास है तू
हाँ बेकस हूं में
पर इस दिल की खास है तू ...-
24 MAR 2022 AT 18:32
क्या दर्द को भी दर्द होता है
या फिर दूसरो को देते देते खुद को आजमाना भूल जाता है
-
20 NOV 2021 AT 11:57
सिर्फ साथ नहिं
तेरी मांग की सिंदूर बनना चाहता हूं
में तेरा बनना चाहता हूं
-
1 AUG 2021 AT 19:49
दो ज़िस्म एक जान
और खुला असमान
जिंदगी से इससे ज्यादा
हमने कुछ मांगा ही नहीं-
1 AUG 2021 AT 19:31
समझाने पर हालत हर कोई समझ जाता है
जो बिना कहे समझ जाए वो अपना होता है
-
30 JUL 2021 AT 18:43
अपने बहत होते हैं
पर क्या कोई अपना होता है
नींद तो बहत हैं इन आंखो में
पर इस नींद को चुरा ले कोई ऎसा सपना भी है-