मन तू क्यू ना माने
हर बार तू
भटकता हैं
तू उसे ही
ताकता रहता हैं
मन तू क्यू ना माने
हर बार इंतजार
उसी का रहता हैं
बस उसी को ताकता है
मन तू क्यू ना माने
बस दिल उसी को
चाहता है
हर बार उसी का
दीदार करना चाहता हैं....
Dr. sadhana.k.-
जो व्यस्त है उसके पास किसी के लिए कहा कुछ कहने का वक्त है
और जिसके पास वक्त ही वक्त है इसके पास तो सब कुछ भी कहने का हक है
Dr.Sadhana.k.-
सफलता का मंत्र
हर व्यक्ति में कुछ अच्छी विशेषताएं होती हैं
जिन्हे सीखने में कभी संकोच न करें
आपसे कोई छोटा हो या बड़ा हो
आप उनसे कुछ अच्छा सीखने में शर्म न करें
और यही सफलता का मंत्र है
जिसे अपना कर आप निरंतर आगे बढ सकते हों ।
Dr.Sadhana kharadi
-
अपने अधिकारों के लिए
तो हर कोई लड़ता है
बात तो तब हैं जब आप
दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ते हो।
Sadhana kharadi-
मुझे पसंद है
वो चुनौतिया
जो मुझे मज़बूत करती हैं
और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं
चुनौतियों से खरबराए नहीं
बल्कि निडर होकर उनका सामना करे।
Dr Sadhana kharadi-
हर बार देखती हूं
हर बार सोचती हूं
उस खुदा ने
पापा जैसी शख्सियत को
यूही नहीं बनाया होगा..❤️
Sadhana kharadi-
आपके जीवन को केवल शिक्षा ही
बेहतर बना सकती हैl
इसलिए शिक्षित बनिए और
शिक्षा का महत्व समझिए।
Dr Sadhana kharadi-
आसान है मैं ठीक हूं ये कहना
मुश्किल हैं अपना दर्द बताना।
Sadhana.k.-
विश्वास की डोर अब बंधती नहीं है
वो टूटी ही इस क़दर है, कि अब जुड़ती नहीं है।
Sadhana.k.-