अभिषेक प्रदीप शुक्ला  
95 Followers · 24 Following

Aditya birla group.. LUCKNOW. U.p.

. invited you to join Instagram!..pradeep shukla 141.
Joined 17 April 2020


Aditya birla group.. LUCKNOW. U.p.

. invited you to join Instagram!..pradeep shukla 141.
Joined 17 April 2020

परेशान ना होना मेरी खामोशी पर
आऊंगा मिलने वक्त तो आने दो !!
,,,,,,,,,,,,,,,, पण्डित,,,,,,,,— % &

-



"तुझे भूल जाना
गुनाह होगा...
गुनाह की राह पर
हम चलते नहीं।"— % &

-



"तुझे भूल जाना गुनाह होगा...
गुनाह की राह पर हम चलते नहीं।"— % &

-



आवाज दिल की
पहचान मैं !
कोन हूं तू ये
जान ले !!
एक रात का
मुसाफ़िर
हम सफर को
ढूंढता है !!
तेरे नाम का
दीवाना तेरे !
घर को ढूंढता है,!!
# पण्डित # 🧘— % &

-



आवाज दिल की पहचान मैं !
कोन हूं तू ये जान ले !!
एक रात का मुसाफ़िर
हम सफर को ढूंढता है !!
तेरे नाम का दीवाना तेरे !
घर को ढूंढता है,!! # पण्डित # 🧘— % &

-



कभी कभी लाइफ में किसी के साथ अगर आप अच्छा कर रहे हैं तो एक दिन आप को उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती हैं आज आप अच्छे हो तो कल आप उसके लिए एक पल में लाखो कमियों के साथ नजर आओ गे आज काल कोई किसी का नही होता है ,🥺🙏

-



जब बारिस आती है हजारों खुशिया अपने साथ लाती है ,
हमारे दबे हुए एहसासो को अपनी बूंदों से तरोताज़ा कर जाती है ।
एक अधुरी कहानी को फिर से अधूरा छोड़ के चली जाती है।
जब बारिस आती है ..............

-



हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवां होंगे
निगाहें हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहां होंगे #पण्डित #

-





कठिन रास्तों से ना घबराएँ, कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक लेकर जाते हैं।
हाथों की लकीरों में कुछ नहीं होता क्योंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ ही नहीं होते है

-



अच्छा सुनो,महंगी
झांझर ना सही,
तोहफ़े मे काला
धागा ले आऊंगा,
तुम पहन तो
लोगी ना.!!, पण्डित,

-


Fetching अभिषेक प्रदीप शुक्ला Quotes