अभिषेक "लखनऊ वाले"   (©जज्ज़बात)
11 Followers · 2 Following

Joined 5 April 2018


Joined 5 April 2018

खुशी गर बहुत हो तो शोर मत मचाना
क्योंकि
गम बहुत कच्ची नींद सोता है..

-



फिर नहीं मिलेंगे जो एक बार गए
साया-ए-जिंदगी को पहचान लीजिए
फिर करते रहना तमाम उम्र याद उनको
जीते जी तो उनके अरमान दीजिए

-



दीवारें छोटी थी लेकिन पर्दा होता था
ताले की ईजाद से पहले सिर्फ भरोसा होता था...

-



मैल अगर मन में होता तो खेलते होली
बात रंगों की थी इसलिए परहेज किया....

-



|| केचन परिवर्तनाः कष्टप्रदाः
परन्तु आवश्यकाः सन्ति ||

-



हम सब गलत बस "उसे" छोड़कर
भरोसा जो "काफिर" पर उसे 100 प्रतिशत का है

-



उम्र
समझ
जिक्र
फिक्र
और
अनुभव
ये मात्र कुछ शब्द नहीं है

-



घटित हो रहा है जो पढ़ा था कभी कुछ
समझे जिन्हें बस कथा ,काव्य थे हम
जीवन की सच्चाई का आईना है
समझे जिन्हें बस कथा काव्य थे हम......


"ढोल", "गवार","शूद्र","पशु", "नारी"
सकल "ताड़ना" के अधिकारी

-



तुम्हे खबर तुम्हारी हो न हो
हमे तुम्हारी है

-



क़ासिद पयाम -ए - खत को देना बहुत न तूल
बस मुख़्तसिर ये कहना के
आंखे तरस गईं
कहना गलत गलत तो छुपाना सही सही
क़ासिद कहा जो उसने
बताना सही सही......
बताना सही सही.....

-


Fetching अभिषेक "लखनऊ वाले" Quotes