Abhishek Yadav  
70 Followers · 20 Following

I speak my thoughts by arranging words.
Joined 24 August 2017


I speak my thoughts by arranging words.
Joined 24 August 2017
24 MAR AT 19:51

हर आवाज का गला घोट दो,

तुम हो राजा खुल कर बोल दो।

क्यों दिखाते हो चोला जमहूरियत का यहाँ,

तुम हो नंगे तानाशाह ये खुल कर बोल दो।

-


12 FEB AT 8:29

उसकी कब्र पर पडा एक फूल बन जाऊँ,

मुझे उसके साथ रहना है यारों, दुआ करो,

मैं उस फूल कि तरह जल्दी खाक हो जाऊँ।

-


19 OCT 2024 AT 13:34

पराये को अपना समझा तो गुनाह,
अपनों को अपना समझा तो गुनाह।

मैंने दिल खोल कर कहा तो गुनाह,
मैंने जब चुप चाप सहा तो गुनाह।

बताने आते हैं जो मेरा गुनाहा,
उन्हें दिखाऊं आईना तो गुनाहा।

जो ज़िन्दगी भर करता आया गुनाह
उसका कहना ना माना तो गुनाह।

उसको भी कहना हैं दुसरों का गुनाह,
जो मानता ही नहीं चुगली को गुनाह।

-


22 SEP 2024 AT 16:32

मेरे टूटे सपनों को, कुछ लोग कहते हैं नाकामी,

मुझसे गर कोई पुछेगा, तो कहूँगा मैं जिम्मेदारी।

-


4 SEP 2024 AT 22:40

रखते हैं घमंड और अना मारने कि बात करते हैं,

हम लिखने वाले भी कितनी झूठी बातें कहते हैं।

-


24 AUG 2024 AT 19:43

मत किया कर मजाक उसके वज़न का तू यारा,

बढ़ गया है उसका वज़न जिम्मेदारियों के साथ।

-


8 AUG 2024 AT 0:53

मरने की खुशी दिखानी पडती है,
लडकों को हंसी लानी पडती है।

हो जाए वो कितना भी जख्मी मगर,
उसको ही यहां जंग लडनी पडती है।

-


29 JUL 2024 AT 23:19

झोला ऊठाते ही बचपन खत्म हो जाता है,

कभी किताब तो कभी घर का बोझ सताता है।

कमाओं कम तो समाज खा जाता हैं,

कमाओं ज्यादा तो Tax खा जाता है।

-


15 JUN 2024 AT 20:03

दिया भी जलने से डरने लगा,
जब अंधेरे से इश्क करने लगा।

मुझ में भी था हुनर निखरने का यारा,
ना जाने क्यों उसके लिए मरने लगा।

-


24 MAY 2024 AT 7:39

There's no justice,
There's no Freedom.

There's only one thing,
Known as Survival.

-


Fetching Abhishek Yadav Quotes