छोड़ना चाहो तो कमियां बहुत है मुझमें
साथ निभाना चाहो तो खूबियां भी कम नहीं हैं-
Abhishek Yadav
(अभिषेक यादव)
29 Followers · 7 Following
I am peasful soul cool and calm
Joined 3 February 2020
27 JUL 2021 AT 22:30
19 MAY 2021 AT 23:03
नींद भी क्या गजब की चीज है
आ जाए तो सब कुछ भुला देती है
और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है-
14 MAY 2021 AT 13:07
वक्त, मौसम और लोगों
की एक ही फितरत होती है,
कब, कौन और कहाँ
बदल जाए कुछ कह नहीं सकते-
13 MAY 2021 AT 21:23
My current situation
Heavy eyes
Depressed heart
Fake smile on the face
But everyone think your life is great.-
13 MAY 2021 AT 13:28
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है ✧-
13 MAY 2021 AT 13:27
जिंदगी में इतना
कुछ बुरा हो चुका है
कि अब कुछ बुरा हो भी जाए
तो बुरा लगता नहीं है-
4 MAY 2021 AT 7:57
शहर बसा कर गांव ढूंढते हैं
अजीब पागल है
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर छांव ढूंढते हैं-