काश इस दुनियां में ईश्क नाम की बीमारी ही ना होती,
तो आज ये दुनियां मेरी नजरो में भी रंगीन होती ।-
Abhishek Yadav
(Abhishek Yadav)
16 Followers · 3 Following
Joined 2 April 2019
9 FEB 2023 AT 22:29
8 FEB 2023 AT 23:25
इस फैबरी के महीने ने कइयों के दिल दुखाए है ,
शायद इसी वजह से इसके दिन घटाएं है-
2 FEB 2023 AT 2:32
मेने फिर भरोसा करके फिर गलती करदी
मुझे क्या पता था तुम्हारा साथ सिर्फ़ एक साया था ।-
16 DEC 2021 AT 2:19
भीड़ में होते है,
तो अक्सर मुस्करा दिया करते हैं,
पलके तो तब भीगती है जब हम अकेले होते है ।-
24 SEP 2021 AT 21:38
पहले जब आंखो मे नमी आती थी,
तो मां याद आती थी,
आज मां याद आती है,
तो आंखो में नमी अपने आप आ जाती हैं ।-
19 JUN 2021 AT 0:14
किसी का भला करो तो ख़ुद बुरे बन जाते है,
ये ऐसी ही दुनियां है,
यहा अपने विरुद्ध हो जाते है ।-
16 JUN 2021 AT 6:54
इस ज़मीन से मेरा पुराना वास्ता है,
अक्सर नीचे बैठ जाया करता हूं,
मुझे खुद की औकात अच्छी लगती है ।-