Abhishek Verma  
73 Followers · 106 Following

Joined 28 February 2018


Joined 28 February 2018
20 JUL 2020 AT 23:48

कहानियां वो नही होती
जिन्हें हम सुनते हैं,
कहानियां वो होती हैं
जिन्हें हम जीते हैं।

-


22 JUN 2020 AT 0:56

ज़्यादा मोहब्बत नहीं है तुमसे, बस
जितनी ज़रूरत एक मछली को पानी की होती है
बस उतनी मोहब्बत है तुम से।

ज़्यादा मोहब्बत नहीं है तुमसे, बस
जितनी ज़रूरत एक डूबते को तिनके के सहारे की होती है
बस उतनी मोहब्बत है तुम से।

ज्यादा मोहब्बत नहीं है तुमसे, बस
जितनी ज़रूरत इन आंखों को रोशनी की होती है
बस उतनी मोहब्बत है तुम से।।


-


20 JUN 2020 AT 23:48

न मोहब्बत की कोई उम्र होती है, और
न इश्क कभी पुरना होता है।

-


16 JUN 2020 AT 23:42

Peace of mind

-


16 JUN 2020 AT 6:36

हम अपनी हद तलाशते रहे, और
इश्क हमको बेहद होता गया ।

अपनी हद तलाशने में
हम यूँ मशगूल हुए, की
मेरा यार मुझसे कहीं खो गया ।

हम हद में रह गये, और
इश्क बेहद हो गया ।

आखिर में हमको न हमारी हद मिली, न यार
लेकिन ये दर्द हमको उम्र भर का हो गया।





-


3 APR 2020 AT 17:27

Ajeeb hai uski chahat bhi
Na apna banati hai aur,
Na hi kisi aur ka hone deti hai.

-


30 JAN 2020 AT 14:40

वो जो न आने वाला है न... उससे हमको मतलब था
आने वालों से क्या मतलब
आते हैं आते होंगे।


जॉन एलिया

-


9 DEC 2019 AT 17:27

तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो

तुम सुबह की आखिरी 5 मिनट की नींद सी हो,
तुम सूरज की पहली किरण सी हो,
तुम किसी कविता की सबसे बेहतरीन लाइन हो,
तुम धोनी के वर्ल्ड कप के लास्ट सिक्स सी हो,
तुम बच्चे की पहली किलकारी सी हो,
तुम दोस्त की हर एक गाली सी हो,
तुम थक कर पी गयी चाय का पहला घूंट हो,
तुम मय के पैमाने सी हो,
तुम सन्नाटे में गूंजती गूंज सी हो,
तुम फरवरी की गुलाबी सी सर्दी हो,
तुम पूनम का चाँद सी हो,
तुम मीर की गजल और गालिब का शेर हो,
तुम जगजीत और मेहंदी हसन जी का गीत हो,
तुम उर्दू जबां के जैसे खूबसूरत हो।

हाँ, तुम ही मेरी आखिरी मुहब्बत हो।

और हाँ , तुम वो सब कुछ भी हो... जिसका होना किसी को पूरा करता हो...

-


25 NOV 2019 AT 21:09

It was in My Dream
When I first saw you
Strange to me it was
But your Eyes seemed familiar to me,
It was hard to remember
So deep they were....
That I could stare them forever
You sang for me, with a silent smile on your face
And hugged me for a while, that moment was so magical!!
Which can't be expressed.
Alas! My heart beat skipped and revealed it all
That you are my princess.
Still I could feel your voice touching my soul
Suddenly tears rolled down on my cheeks because it was time for you to leave, and
Helpless was me with a hope to,
SEE YOU AGAIN.

IT WAS ALL IN MY DREAM
IT WAS ALL IN MY DREAM

-


13 NOV 2019 AT 3:22

you are awake

-


Fetching Abhishek Verma Quotes