मैं मोहब्बत को हकीकत में बयां करके बड़ा रोया,
मेरी जान, मैं खुद को तेरा करके बड़ा रोया!
मैं पहले रोया तेरे गले लगने को,
फिर तेरे गले लग के बड़ा रोया !!
-
बदलने तो हम तक़दीर बदल देते,
तेरी हर तस्वीर बदल देते
यूं तो वक्त भी थोड़ा धीमे चलने लगा है
वर्ना हम शमशीर बदल देते !!-
जो आज पद पर हैं, कल नहीं रहेंगे
पर तुमसे पूछा ज़रूर जायेगा की तुम किधर थे ?-
कुछ बातें उसकी तो तुमने भी मानी शहज़ादे,
यूहीं नहीं तुम उसके कायल होते चले गए ♥️-
हमारे बाद तेरा इंतकाम क्या होगा,
हम भी चले गए तो इल्ज़ाम क्या होगा ?
नाम मेरा लेकर आज भी पुकारती है दुनिया तुझको,
इससे ज़्यादा आशिक़ बदनाम क्या होगा ?-
थक चुका हूं अब मैं
नहीं इतना भी बुरा हूं मैं
थोड़ा खुद में हूं, थोड़ा तुम में
फिर भी अधूरा हूं मैं ।-
मुझे बचाने कोई न आया
अपने वतन में दंडित हूं
मुझसे मेरा हाल न पूछो
मैं कश्मीरी पंडित हूं ।-
वो कश्मकश में थे।
की हम उनके वश में थे,
वो पहचान बनाने की चाहत में रह गए
और हम रूबरू हर शक्श में थे !
-
जिंदगी का सुकून तो बस इतना था,
कि जो आपसे बात नहीं करते
वह आपके बारे में बात बहुत करते हैं!!-
जिंदगी का सुकून तो बस इतना था,
कि जो आपसे बात नहीं करते
वह आपके बारे में बात बहुत करते हैं!!-