Abhishek Tiwariz   (Poetic Atma)
206 Followers · 2 Following

read more
Joined 5 October 2018


read more
Joined 5 October 2018
25 OCT 2019 AT 11:53

ना मान की अनुभूति,
ना अपमान का भय,
ना खुशियों का क्रय,
ना दुखों का विक्रय,
ना भयाक्रांत हूं तम मैं,
ना उजाले में प्रसन्न हूं,
मैं सम में सम,
विषम में विषम हूं
Abhishekism 💕

-


26 AUG 2020 AT 6:23

तुमसे मिलकर मैंने पाया है ,
एक रूहानी एहसास और अपना नसीब,
हां वो नसीब जो मैंने तुम्हारी निस्बत में पाया है,
जिसने मुझे वक़्त की क़ैद से आज़ाद कर दिया है,
और दिया है मायना अपने इंसान होने का,
अपने ज़िंदा होने का
© Abhishekism

-


26 AUG 2020 AT 1:23

कुछ भी नहीं हो तेरे मेरे दरमियान,
सिवाय तेरे और मेरे,

कोई और ना चाहे तुझे और मुझे,
सिवाय तेरे और मेरे

©Abhishekism

-


26 AUG 2020 AT 1:20

जब तुझे देखता हूं सब कुछ खो जाता है,
ये दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,

ना चैन ही आता है, ना सुकून ही आता है,
ये दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,

क्यों बेख्याली में, तेरा ही खयाल सताता है,
यह दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,

एक तेरे सिवा दिल को, कोई और नहीं सुहाता है,
यह दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है
©Abhishekism

-


26 AUG 2020 AT 0:40

तेरे हर एक मर्ज़ से है मेरा राब्ता,
तेरे हर एक दर्द से है मेरा वास्ता
Abhishekism

-


6 JUL 2020 AT 14:53

गो आबले हैं पांव में फिर भी ऐ रहरवो
मंज़िल की आरज़ू है तो जारी रहे सफ़र
© नूर क़ुरेशी

-


8 JUN 2020 AT 13:53

अभिषेक तिवारी जिसे कहते हैं,वो क्या है,
इक नाम मोहब्बत का है,इक नाम ए वफ़ा है
©ZubairAnsari®

-


28 APR 2020 AT 3:43

Maah E Ramzaan ki 4thi Sehri Mubarak

-


14 DEC 2019 AT 20:09

The thunderous showers,
The hail storms,
The imperfect love,
The immaculate norms,

-


21 SEP 2019 AT 14:14

maa bahan betiyon ki,
parwah main karta hun,
ladka hun fir bhi bag mein,
sanitary pads main rakhta haun
Daag na lag jayein unke kapdon pe,
Iss baat se main darta hun,
Haan har mahine ansh daan main,
Pad bank ko karta hun
Abhishekism 💕

-


Fetching Abhishek Tiwariz Quotes