ना मान की अनुभूति,
ना अपमान का भय,
ना खुशियों का क्रय,
ना दुखों का विक्रय,
ना भयाक्रांत हूं तम मैं,
ना उजाले में प्रसन्न हूं,
मैं सम में सम,
विषम में विषम हूं
Abhishekism 💕-
A Poet, Stand up stageperformer,Single till eternity or till I find ... read more
तुमसे मिलकर मैंने पाया है ,
एक रूहानी एहसास और अपना नसीब,
हां वो नसीब जो मैंने तुम्हारी निस्बत में पाया है,
जिसने मुझे वक़्त की क़ैद से आज़ाद कर दिया है,
और दिया है मायना अपने इंसान होने का,
अपने ज़िंदा होने का
© Abhishekism-
कुछ भी नहीं हो तेरे मेरे दरमियान,
सिवाय तेरे और मेरे,
कोई और ना चाहे तुझे और मुझे,
सिवाय तेरे और मेरे
©Abhishekism-
जब तुझे देखता हूं सब कुछ खो जाता है,
ये दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,
ना चैन ही आता है, ना सुकून ही आता है,
ये दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,
क्यों बेख्याली में, तेरा ही खयाल सताता है,
यह दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है,
एक तेरे सिवा दिल को, कोई और नहीं सुहाता है,
यह दिल मेरा, तेरा दीवाना हुआ जाता है
©Abhishekism-
तेरे हर एक मर्ज़ से है मेरा राब्ता,
तेरे हर एक दर्द से है मेरा वास्ता
Abhishekism
-
गो आबले हैं पांव में फिर भी ऐ रहरवो
मंज़िल की आरज़ू है तो जारी रहे सफ़र
© नूर क़ुरेशी-
अभिषेक तिवारी जिसे कहते हैं,वो क्या है,
इक नाम मोहब्बत का है,इक नाम ए वफ़ा है
©ZubairAnsari®-
The thunderous showers,
The hail storms,
The imperfect love,
The immaculate norms,
-
maa bahan betiyon ki,
parwah main karta hun,
ladka hun fir bhi bag mein,
sanitary pads main rakhta haun
Daag na lag jayein unke kapdon pe,
Iss baat se main darta hun,
Haan har mahine ansh daan main,
Pad bank ko karta hun
Abhishekism 💕-