Abhishek Tiwari   (Abhishek Tiwari (मुंतज़िर))
67 Followers · 2 Following

read more
Joined 8 March 2018


read more
Joined 8 March 2018
15 JUN AT 3:46

जो अपनी हर ख़ुशी को आपसे मिलाए,
जो अपने सारे सपने भूल आपके सपने पूरे करे,
जो ख़ुद के लिए नहीं आपके लिए जिए,
जो आपको एक अच्छा जीवन देने के लिए
अपना आज लगा दे,
जो शायद आपके साथ जादा वक्त ना
बिताते हुए भी आपके लिए जीते हैं,
जो हमेशा आपके सामने कड़क स्वभाव
लिए खड़े हो, पर अंदर से बहुत कोमल,
प्यारे और कई बार ख़ुद से दुखी हो जाते हैं
वही हमारे पापा जी कहलाते हैं।

-


24 JAN 2024 AT 2:06

To be you, don’t change for anyone

-


24 JAN 2024 AT 2:04

एक मज़बूत रिश्ते का

-


23 JAN 2024 AT 22:28

Nothing and Everything

-


1 OCT 2023 AT 18:00

वक़्त

जब हमारा वक़्त ख़राब होता है
तब लोग ग़लतियाँ पकड़ते हैं
हाथ नहीं

-


25 SEP 2023 AT 1:56

पर कैसे
जब तुम्हारा बोज सिर्फ़ तुमसे नहीं है
पर वो तुम पर तुम्हारे किसी
अपने से मिला हुआ है
बिना उनके तुम्हें दिये
और बिना तुम्हारे लिए

-


13 MAR 2023 AT 21:12

बुख़ार फिर आ गई देखो

-


26 FEB 2023 AT 19:00

Is My self when I realise that there is so much sorrow around
&
Still the desire for something
That will again gives you an another sorrow

-


25 FEB 2023 AT 10:45

क्योंकि आपके ग़म लोगो के मनोरंजन का सादन मात्र होते हैं।

-


25 FEB 2023 AT 10:34

Imagination of one and other might interfere each other
Can lead to the new perspective on what you were thinking
Makes you a more wonderful writer

-


Fetching Abhishek Tiwari Quotes