Abhishek Tiwari   (अभी अल्फाजी)
1.2k Followers · 2.1k Following

Joined 18 June 2019


Joined 18 June 2019
1 JAN 2023 AT 0:06

बेहूदा और फ़ूहड़ गाने
शराब की बोतलें
खूब शोर शराबा
और बेहोशी की ओर
ले जाने के तमाम इंतजाम ,
ये है हमारा तरीका
नए वर्ष का स्वागत करने का !
तो फिर जब वर्ष भर
अशांत, बेचैन, भयभीत, बेहोश
रहते हो तो विस्मय कैसा.?

-


13 OCT 2022 AT 21:45

इकलौता एक सहारा मेरा🤗
कृष्ण कन्हैया प्यारा मेरा 🌺
सृष्टि के निर्धारक को है 🌏
अर्पण जीवन सारा मेरा 🙏

-


3 APR 2022 AT 16:23

हम जब सोचते हैं जिंदगी आसान हो गई ,
बस उसी वक़्त समझो आफत में जान हो गई ,

-


19 MAR 2022 AT 14:53

चलो छोड़ दो अब रहने दो बातें
कभी फिर करेंगे हम बाकी की बातें ;
अभी इस समय तो जरूरी नहीं है
हमारे सिवा हों किसी की भी बातें ;
जब हम चाहते हैं तो करते नहीं हो
तुम थोड़ी बहुत भी प्यारी सी बातें ;
हमने सुना है तुमको पसन्द हैं
घूमना , खाना और बहुत सी बातें ;
तुम्हारी एक बात हमको बेहद पसन्द है
तुम करते नहीं कोई संजीदा बातें ।।

-


6 MAR 2022 AT 23:10

दूर होने के लिए दूर जाना जरूरी नहीं,
हमने उसके पास होकर भी उसको दूर पाया है ।।

-


12 DEC 2020 AT 11:37

खट्टी बातें मीठी बातें
दिल को भाती सच्ची बातें,
करते तो हैं सब ही लेकिन
कम करते हैं अच्छी बातें...
चार दोस्त मिलते हैं जब भी
आधी रहती हैं सबकी बातें,
जब सामने आ जाए मनभावन
कब कह पाते हैं दिल की बातें...
एक समय था जब हम लोग
मिलकर करते थे कितनी बातें,
वॉट्सएप्प की चैट में देखो
सिमट गईं हैं अपनी बातें...!!

-


19 JAN 2022 AT 21:47

प्रेम का नाम लेकर जो व्यक्ति
तुम्हारे साथ सोने को आतुर है ,
वो व्यक्ति क्या तुम्हें कभी
जागने देगा...?

-


17 JAN 2022 AT 14:15

सब चाहते हैं दोस्तों संग 'अय्याशियां' करना,
हमें चाहिए कोई संग 'उपनिषद' पढ़ने वाला ।।

-


11 JAN 2022 AT 16:58

'मोहन' (मोह - न ) माने जिसके सानिध्य में
आने के बाद संसार से मोह नहीं रहता ।।

-


8 JAN 2022 AT 0:29

हों "रात" की "रंगीनियाँ" तुमको मुबारक ,
हमें तो "रात" में "सूरज" उगाना है ।।

-


Fetching Abhishek Tiwari Quotes