Agar aaj tu tootega nahi to kal mazboot kaise hoga.
-
Facebook: Abhishek Vipul Thakkar
Lekhak. Kavi. Research Scho... read more
The goal isn't to be perfect.
The goal is to attain harmony with oneself.
-
Love is an antidote for everything wrong with the world but there is no antidote to love in this world.
Abhishek Vipul Thakkar-
वो बादल भी ज़रूरी है जो बरसता नहीं
वो आशिक़ भी ज़रूरी है जो इश्क़ के लिए तड़पता नहीं
मोहोबत्त सिर्फ फूलों को नहीं है यहाँ हवाओं से
ज़मीन और आसमान को देखो, बिना दिल के भी क्या ये एक दूसरे के लिए धड़कता नहीं?
अभिषेक विपुल ठक्कर-
प्रेम की बूंदें अंधेरे के कंबल से गिरती हैं।
वे मेरे गीले चेहरे को छूते हैं और मेरे आँसू छिपाते हैं।
एक बार फिर तुम्हारे प्यार ने मेरे दुखों की आग को बुझा दिया।-
मोहब्बत वो आग का दरिया है जिसमें डूब कर ही पता चलता है
कि ज़िन्दगी का एहसास जले बिना नहीं हो सकता।-
वो लम्हा भी बहुत याद आता है
जब हमे तुम्हारे झूठे इश्क़ पे यक़ीन था और अपनी सच्ची मोहब्बत पे संदेह होता था।-
हवाओ का शोर बढ़ गया है।
तुम्हारी ख़ामोशी फिर से हमें सताने आ गयी है।-