में आज भी वही खड़ा हूं
जहां तुम मुझे छोड़ कर गई थी
एक बार आवाज़ दे कर तो देखो
लौट आऊंगा वापस से
और चाहुंगा पहले से भी ज्यादा-
If you like my quotes, please do follow me
चलो
कुछ तेरे, कुछ मेरे खुवाब
हो ज़िंदगी भर का साथ
जिसमें हो मोहब्बत बेहिसाब-
जले पे नमक छिड़कते हैं वो
दिलों में धड़कते हैं वो
वादें तो बहुत से किए उन्होंने
पर जब वक्त आया निभानें का
तो चुपके से सरक लिए वो-
ज़माना कहता है
उनको मोहब्बत मंज़ूर नहीं हमारी
हम ज़माने की क्यों सुनें
हमने इश्क़ देखा है आंखों में तुम्हारी-
ऐसा भी होता है
दिल टूटने के बाद भी,
प्यार होता है
ऐसा क्यू होता है
पास न हो कर भी
साथ का एहसास होता है
ऐसा भी होता है-
तेरी आँचल में खो जाने को जी चाहता है
तेरी बाहों में सो जाने को जी चाहता है
हो सकता है, ना लिखा हो साथ हमारा
पर तेरा हो जाने को जी चाहता है-
जब जुल्फ़ें गिरा के, वो पलकें झुकाती हैं
सांसें तो चलती है पर जान निकल जाती हैं-
ऐ मेरे मौला
कोई शिक़ायत नहीं है उससे
उसे कोई सज़ा मात देना
वो वफ़ा नहीं कर सके हमसे
पर उसे कोय बेवफा मात देना
वो प्यार है हमारा
उसे खुशियां देना
पर कोई दर्द मत देना-