Abhishek Tantia   (alfaz_abhi_ke)
94 Followers · 44 Following

Good listener,
If you like my quotes, please do follow me
Joined 4 January 2019


Good listener,
If you like my quotes, please do follow me
Joined 4 January 2019
19 MAY 2023 AT 18:05

में आज भी वही खड़ा हूं
जहां तुम मुझे छोड़ कर गई थी
एक बार आवाज़ दे कर तो देखो
लौट आऊंगा वापस से ‌
और चाहुंगा पहले से भी ज्यादा

-


7 MAY 2023 AT 14:48

चलो

कुछ तेरे, कुछ मेरे खुवाब
हो ज़िंदगी भर का साथ
जिसमें हो मोहब्बत बेहिसाब

-


7 MAY 2023 AT 12:51

जले पे नमक छिड़कते हैं वो
दिलों में धड़कते हैं वो
वादें तो बहुत से किए उन्होंने
पर जब वक्त आया निभानें का
तो चुपके से सरक लिए वो

-


2 MAY 2023 AT 21:58

ज़माना कहता है
उनको मोहब्बत मंज़ूर नहीं हमारी
हम ज़माने की क्यों सुनें
हमने इश्क़ देखा है आंखों में तुम्हारी

-


28 APR 2023 AT 23:31

ऐसा भी होता है
दिल टूटने के बाद भी,
प्यार होता है
ऐसा क्यू होता है
पास न हो कर भी
साथ का एहसास होता है
ऐसा भी होता है

-


14 APR 2023 AT 17:29

तेरी आँचल में खो जाने को जी चाहता है
तेरी बाहों में सो जाने को जी चाहता है
हो सकता है, ना लिखा हो साथ हमारा
पर तेरा हो जाने को जी चाहता है

-


14 APR 2023 AT 17:15

जब जुल्फ़ें गिरा के, वो पलकें झुकाती हैं
सांसें तो चलती है पर जान निकल जाती हैं

-


5 APR 2023 AT 0:40

किसने दस्तक दी, दिल पर
कौन है?
आप तो अन्दर है, बाहर कौन हैं।

-


31 MAR 2023 AT 14:20


ऐ मेरे मौला
कोई शिक़ायत नहीं है उससे
उसे कोई सज़ा मात देना
वो वफ़ा नहीं कर सके हमसे
पर उसे कोय बेवफा मात देना
वो प्यार है हमारा
उसे खुशियां देना
पर कोई दर्द मत देना

-


31 MAR 2023 AT 9:40

मैं मिला उससे आखरी बार
इस उम्मीद में
की मुलाकात आखरी ना रहे

-


Fetching Abhishek Tantia Quotes