Abhishek Singh   (Diver's Word)
38 Followers · 32 Following

सूचना प्रौद्योगिकी (आई • टी •) कर्मचारी
शौकिया लेखक!
Joined 25 July 2017


सूचना प्रौद्योगिकी (आई • टी •) कर्मचारी
शौकिया लेखक!
Joined 25 July 2017
15 NOV 2021 AT 13:12

ताज अपने इतिहास पर इतराता है
आज ताज का रंग भी फीका हो गया मेरे ताज के आगे

Abhishek

-


25 OCT 2021 AT 0:16

मेरे कुछ जज़्बात उधार हैं तुम पर
कभी मिलो तो चुकता करते जाना।

Abhishek

-


17 OCT 2021 AT 20:48

ये जो तेरे मेरे बीच कुछ हसीन ख्वाब सा है
जो भी है बड़ा लाजवाब सा है।

अभिषेक

-


28 MAY 2021 AT 14:57

वक़्त गुस्ताख़ है अभी मेरा, तो चुप हूँ
वरना हिसाब तो मैं सब का रखता हूँ।

अभिषेक

-


19 MAY 2021 AT 15:26

ख़ाक में मिलाना चाहेगा तुझे ज़माना
तू कोहसार है,सिर उठाये खड़े रहना

अभिषेक

-


15 MAY 2021 AT 13:15

वो अपनी अपनी शतरंज की बिसात बिछाये बैठे हैं
वो जीतते रहे और बाशिंदे हारते रहे।

अभिषेक

-


8 NOV 2020 AT 1:35


एक बार फिर से उनका आना हुआ
वहीं खड़ा था मैं पहले से
जहाँ से उनका जाना हुआ

इतने अनजाने चेहरों में
ढूंढ रहा था चेहरा पहचाना हुआ
एक हल्की सी आहट हुई तो समझा
एक बार फिर से उनका आना हुआ।

Abhishek

-


27 SEP 2020 AT 19:28

मेरे लिए बला की दुआ करने वाले
जा तुझे मेरी दुआएं लगें।

Abhishek

-


14 SEP 2020 AT 22:26

जीते जी उसकी ख़ैरियत ना पूछी
मर गया तो 'अच्छा आदमी था' !

Abhishek

-


12 SEP 2020 AT 10:04

सूरत सँवारती ये दुनिया
जो दिल बदसूरत हैं उनका क्या?
Abhishek

-


Fetching Abhishek Singh Quotes