कितनी बार टूटे है हम
तब जा कर एक रिस्ता टूटा है
छूटा कहा है तु हम से
बस हाथ ही तो छूटा है-
Abhishek Singh
402 Followers · 209 Following
From lalitpur up
Joined 9 September 2019
30 MAY 2024 AT 10:52
30 MAY 2024 AT 10:49
महोब्बत का अंत कई बहानों से हुआ
एक बो हमारा न हुआ
फिर किसी का सहारा न हुआ-
3 MAY 2024 AT 7:57
न ये दर्द नासूर होता
न दिल बंजारा होता
न ये आँखे नम होती
न ये दिल प्यासा होता-
26 APR 2024 AT 18:49
ऐसा नही है की कमी है हुई तेरे जाने के बाद
समय, जगह, लोग ही तो बदले है जिंदगी मे-
26 APR 2024 AT 18:37
चलाकियो के जमाने मे
किरदार ढूंढ रहे हो हमारा
जैसे समन्दर मे
रेगिस्तान सहारा-
16 APR 2024 AT 9:28
तुम होते तो तकदीर बदल भी सकते थे
पैर जो लड़खडाए है संभल भी सकते थे
तुम होते तो हम जमाने से लड़ भी सकते थे-
10 APR 2024 AT 22:41
यू तो बो देख लेता है हर जगह हर कही पे
मे पूछ लू तो इंकार करता है
बो ऐसे ही झूटा बाला प्यार करता है-
10 APR 2024 AT 22:38
फिर इतना खुद को गिरा दिया मैने
बो गये लोक कर और खुद को बिछा दिया मेने-
5 MAR 2024 AT 18:48
मैने तो आँसू भी बेच दिया किसी खास के लिए
अब ये हर किसी के लिए बाहा नही करते-