abhishek shukla   (Abhishek आवारा)
97 Followers · 12 Following

Joined 2 February 2017


Joined 2 February 2017
31 AUG 2019 AT 0:28

जिन्हें कभी बदलना न पड़ा
वक़्त घर से आने जाने का
वे कहते हैं बदल चुका है
तौर-तरीका ज़माने का

-


30 AUG 2019 AT 22:04

अभिनय का मकसद जीवन जैसी सहजता का सृजन करना है।

-


25 AUG 2019 AT 20:35

तुम कहो
परिवार टूट रहे हैं
मैं कहूँगा
आधुनिक जीवन की आज़ादी

तुम कहो
लोग अकेलेपन से ग्रस्त हैं
मैं कहूँगा
3 BHK फ्लैट कैसा रहेगा

तुम कहो
Amazon का जंगल जल रहा है
मैं कहूँगा
Amazon की सेल में ख़रीद लेंगे

-


25 AUG 2019 AT 20:33

तुम कहो
विज्ञान पर ध्यान देना होगा
मैं कहूँगा
हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं

तुम कहो
कला को ज़िंदा रखना है
मैं कहूँगा
सलमान खान की फ़िल्म देखी जाए

तुम कहो
युवाओं के पास नौकरी नहीं है
मैं कहूँगा
अब 4G इन्टरनेट अनलिमिटेड फ़्री

-


25 AUG 2019 AT 20:32

तुम कहो
भूख से बच्चे मर रहे हैं
मैं कहूँगा
5 trillion इकाॅनमी बनेंगे

तुम कहो
इंसान-इंसान को मार रहा है
मैं कहूँगा
आओ वहाँ दीवार बनाते हैं

तुम कहो
मुझे कहने से रोका जा रहा है
मैं कहूँगा
सब Leftist-liberal,
देश-विरोधियों का किया हुआ है

-


25 AUG 2019 AT 20:30

तुम कहो
देर हो जाए उससे पहले कुछ करना होगा
मैं कहूँगा
साठ साल में तो कुछ किया नहीं

तुम कहो
ये दुनिया समझना क्यूँ नहीं चाहती
मैं कहूँगा
तुम्हें दुनियादारी की समझ नहीं

-


4 JAN 2019 AT 14:42

What depression! You're just sad.

No I'm not.
And I KNOW.

-


4 JAN 2019 AT 14:01

हैं विलियम, हैं ग़ालिब, हैं मुंशी, हैं नीत्शे
जिस समंदर की लहरें, उसका क़तरा मैं हूँ

-


1 JAN 2019 AT 23:01

पता उनका,
जो कभी उसे अपना पता कहते थे।

-


1 JAN 2019 AT 21:00

- कुछ करना शुरू तो इसीलिए करते हैं ना कि एक दिन उसका अंत होगा, और उसका परिणाम मिलेगा। अंत का डर ही तो है जो हमसे अनंत होने के प्रयास करवाता है। जब मैं, तू, और कुछ भी कभी अंत होंगे ही नहीं, तो हमारे होने का मतलब ही क्या?
-- अंत का डर नहीं, जीवन का महत्व अनंत होने के प्रयास करवाता है। डरा हुआ आदमी अपने कमरे में कैद रहता है। प्रयास तो वो करते हैं जिन्हें खोज होती है। जा खोज अपने लिए उद्देश्य। अपना महत्व ढूँढ।

-


Fetching abhishek shukla Quotes