अगर कुछ चीज़े, या कुछ लोग तुम्हें अच्छे लगते हैं तो वो हर हाल में फिर अच्छे ही लगते हैं,
फिर चाहे वो हम से नाराज़ हो , वो हम से ख़ुश हो या फिर वो एक ख़्वाब ही क्यों ना हो...........अच्छा ही लगता है। 🎵✍️...-
abhishek shirsath
(Abhi)
8 Followers · 15 Following
Joined 24 May 2020
29 MAY 2023 AT 3:31
27 FEB 2021 AT 0:54
रात के ⭐तारों की तनिक रोशनी🌃 की तरह,
मैं भी खुद चमकना चाहता हूँ,
मुझ में हैं तो होंसला 🎶बुलंदियों को छूनेका,
मुझ में हैं तो होंसला 💪बुलंदियों को छूनेका,
पर बुलंदियों 🎵को छूकर उस पर रुकना चाहता हूँ।-
24 MAY 2020 AT 8:13
कभी कभी लगता है कब वो ☀️सुबह आएगी जब कुछ हांसिल करने की या कुछ पानेकी चाह: और भी बढ़💪जाएगी,
या फिर कब ये मुश्किल भरी हर एक ⛅शाम में से एक शाम 🏆कामयाबी में बदल जाएगी,
🙏ज़नाब इसका जवाब तो आपकी ज़िंदगी में आपकी लगन और सच्चे ❤दिल से की हुई 💪मेहनत ही दे पाएगी।🙏👏🎵🎼
-
24 MAY 2020 AT 0:50
एक सच्चा संगीत 🎼प्रेमी और 🎤🎸🙏संगीतकार हु जनाब इसी लिए लिख के संगीत कहने की कोशिश की है मेने
किसी भी गाने को सिर्फ गाने के लिए मत गाओ दोस्तो,
अगर तुम्हें सबसे बेहतरीन गाना है किसी गाने को तो खुद ही वो गाना बन जाओ दोस्तो।
-