हम भूमिहारो से नफरत करने वालो
अपनी दुवाओ में थोड़ा और असर लाओ
क्योंकि हम भूमिहारो को चाहने वालो
की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
@hum_bhumihar— % &-
अरे दो, चार छोड़ 40 बुलवा ले,
और जितना चाहे जोर लगा ले..!
और भूमिहार से टकराने से पहले,
LIC में अपना बीमा करवा लें..!!
@hum_bhumihar-
धर्म की रक्षा के लिए,
हम भूमिहारों का पूरा,
स्वरूप बदल जाता हैं..!
कभी बाबा वीर ब्रहमेश्वर,
तो कभी भगवान परशुराम,
के रूप में नजर आता हैं..!!
@hum_bhumihar-
हमें आँख दिखाने वाला हर शख्स,
आज भी शर्म के मारे शर्मसार है..!
ललाट की चमक और भुजाओ का,
बल देखकर जमाना खुद कहता है
की भैया ये तो भूमिहार है..!!
@hum_bhumihar-
हमारे सभी भूमिहार समाज के भाइयो बहनों से मेरा नम्र निवेदन है कि आप सभी अपने नाम के पीछे अपने टाइटल (राय, शाही, सिंह,त्यागी आदि..) के साथ भूमिहार शब्द का प्रयोग जरूर करें जिससे हमें एकता बनाने में आसानी होगी और अगर आपको हमारी बात सही लगे तो अभी से भूमिहार शब्द का प्रयोग जरूर करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा हमारे भूमिहार समाज के भाइयो और बहनों के पास शेयर जरूर करें।
जय भगवान परशुराम 🙏🏼🙏🏼
जय भूमिहार 🚩🚩🚩-
जला कर लहू को पसीने से,
उससे निकला किसान हूं मैं..!
हर शहर - गॉव में पैदा हुआ,
भूमिहार समाज का शान हूं मैं..!!
और तुम्हारी चिंता की चिता,
को भी हम जलाकर फूंक देंगे..!!!
क्योंकि सबसे तगड़ा भूमिहार हूं मैं..
@hum_bhumihar
-
ऊंचे कुल में जन्म लिया,
पर कर्म नही कुलीन है..!
धरती पर है वो बोझ समान..
जिसे दम्भ अपनी जाति का,
पर वह कर्म विहीन है..!!
@hum_bhumihar-
स्वाभिमानी हूं,अहंकारी नही,
में भूमिहार समाज की बेटी..
परिस्थितियों से कभी हारी नही..!
में दर्पण जैसा दिल रखती हूं,
लेकिन झूठी अदाकारी नही..!!
@hum_bhumihar-
हमारे वंश की महिमा अपार,
जिसने दिए कवि वीर महान..!
हमारे वंश में जन्में भगवान परशुराम,
दिनकर जैसे कवि महान..!!
शंकराचार्य हुए हमारे कुल में,
तो काशीनरेश जैसे विद्वान..!!!
@hum_bhumihar
-
हम भूमिहार धरती के हार,
पूजा-कृषि करम हमार..!
रक्षा करना धर्म हमार,
परशुराम के हम वंशज है..!!
विद्या हमारी भूषण है,
कृषि हमारा है अधिकार..!
है मुझको भारी अभिमान,
मैं हूं एक भूमिहार सन्तान..!!
@hum_bhumihar-