सोचता हूं कि उसे भूल जाऊं
उसकी यादों से इतना दूर जाऊं
वो चाहकर भी मुझे ढूंढ ना सके
मैं इस कदर उसे भूल जाऊं-
Abhishek Pundhir
79 Followers · 45 Following
Joined 20 February 2018
21 SEP 2021 AT 22:26
4 MAY 2021 AT 8:13
Everything is costly in this world
Before gaining and after losing.-
29 JAN 2021 AT 20:23
मिल चुका है पहले भी सबक मोहब्बत का,
यूं तो अंजाम भी बहुत बुरा है मोहब्बत का,
कर रहे हैं फिर भी हम दोबारा पूरी शिद्दत से,
क्योंकि नशा है मुझे इस इश्क के शर्बत का,-
27 MAY 2020 AT 2:28
भरपूर मोहब्बत के बाद
ये घड़ी है कैसी आयी,
छूट गया सालों का साथ
तनहाई है हिस्से आयी..-
11 MAY 2020 AT 23:18
मैं ये जानता हूं,
तू मेरे साथ नहीं,
लेकिन सांस ना आए,
ऐसे भी हालात नहीं..-
26 APR 2020 AT 0:14
पागल नहीं हूं!!
बन रहा हूं क्योंकि
तुम खुश हो,
बातूनी नहीं हूं!!
बन रहा हूं क्योंकि
तुम चुप हो..-
12 APR 2020 AT 10:14
अब कैसा कहना,कैसा सुनना
जो गम मिले मोहब्बत में,
ए दिल! अब उनको सह...-