तुम ठहरो, वक्त को गुज़र जाने दो
सिमट जाओ बाहों में मेरी,
और मुझे मर जाने दो।-
I'm fun loving yet serious, kind hearted, emotional but... read more
What is Love?
A Poor's Dream and Rich's Myth.
Nobody loves a poor man & Nobody loves a rich man.-
यूं तो अक्सर ही तेरे खयाल मुझे आते हैं...
मैं सोचता हूं कि जब तेरा खयाल नहीं आता,
तब किसके खयाल आते हैं?-
नर्म घास पर ओस की बूंदों की एक चादर से ही तो हैं...
मेरे सीने पर सर रखकर जो आंसू बहाए थे तुमने
के जाने क्यूं वो धूप निकली थी, कि ओस उड़ गई अब तो
के जाने क्यूं तुम मुझसे लिपटी थी, कि सर का बोझ सीने से हट गया अब तो
अब न जाने ये सुबह कब आएगी...
पहले दिन चढ़ेगा, फिर दोपहर होगी, और रात आएगी,
कल के इंतज़ार में मेरी जान, मेरी जान निकल जायेगी।-
जाड़े की रात
और...
तुम पश्मीना शॉल सी
न ओढ़ लू तुम्हें
तो आज मर जाएंगे।-
मैने खुद को तुम्हारी नज़रों में देखा है
के नज़रों में तुम्हारी दर्द बेइंतहां देखा है,
यूं तो हस देता हूं छोटी छोटी बातों पर
तुम्हारी नज़रों में खुशी से कभी खुद को नहीं देखा है।-
इन धड़कनों को और ज़ोर से धड़कने दो,
मेरी बाहों में सिमट जाओ और खुद को बहकने दो!-
Meri nigahein atak si gayi hai tumhare honthon par,
Tum apne honth mere hothon pe rakh kar inhe azaad krdo...-
तुम्हारा और मेरा
रिश्ता भी कितना अजीब है...
प्यार अब है नहीं
और नफ़रत हो नहीं पा रही!-