नज़र-नजरिए की बात है,
जरूरी नहीं कि आपको जो पसंद हो ,
उसको भी आप पसंद हो....!-
कितना अजीब रिश्ता है ना,
एक धागे के लिए
मोह का रोम रोम जलता रहता हैं....!-
में खड़ा तेरे इंतजार में यहां,
ओर तू दूसरों की राह तकते रह गई....!-
Actions speak louder than words,
and a smile says, "I like you,
you make me happy,
and I’m glad to see you."
-
सूखे पत्तों की तरह बिखरे हुए थे,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.....-
Choti si jindgi ne
bada sabak sikha Diya
Rishtey sabhi s rakho
magar ummid kisi s bhi nhi.....!-
पुरुष का जीवन , ख़ुद से ज्यादा अपनो का भला सोचने मे ही निकल जाता है ।
पुरुष जीता ही कहा है अपने लिए
वो तो बस अपनो के लिए जीता है, पूरी जिंदगी कमाता है तो अपनो के लिए ,
उसका पूरा जीवन अपनो को खुश करने में ही गुजर जाता है......!-
मुस्कुराहट पर तो हजारों फिदा होते हैं ,
बात तो तब बने जब
कोई आंसुओ का भी हिस्सेदार हो ।-
मुझे नही आती पतंगों जेसी चालाकियां
गले मिल कर गला काट दू , वो माझा नही हूं में.....-