Abhishek Pathak   (Abhishek Pathak)
42 Followers · 21 Following

read more
Joined 23 July 2019


read more
Joined 23 July 2019
20 DEC 2020 AT 1:39

उनींदी आंखे, आंखों में वो, और.....…
उसकी वो आंखे..........
जाने क्यों ये खयाल आता है मुझे......
वक़्त, बेवक़्त...

-


21 OCT 2020 AT 17:00

लेके मशाल, लगा दो आग, जला दो किताबें,
दो पल की जिंदगी से इतना सवाल क्यों है!!!

-


21 OCT 2020 AT 13:06

ख़्वाब, ख्वाहिशें, मंज़िल और जिंदगी......
इक मुकम्मल इंसान, पर सबकुछ अधूरा......

-


14 OCT 2020 AT 1:35

जमीन पर पड़ी खाली बोतल,
नीचे झूलती पेड़ की डाल,
छोटे से गड्ढे में भरा पानी,
और वो कागज की नाव,
कुछ कहतें हैं, अब भी हमसे,
या फिर उकसाते हैं कुछ करने को,
शायद, यूँ ही पैर मारने को, या
बेवजह टहनी पर लटक जाने को।
आज भी मुझे मेरी मिट्टी की गाड़ी याद है,
बड़ी शिद्दत से बनाई थी,
खुद ही मिट्टी लाये थे, गीला करके,
खुद ही धूप में सुखाये थे।
रात में अंधेरा ना हो, इसीलिए,
जुगनू पकड़ कर, उसमें बिठाये थे।
धागे से खींच कर, हम रात भर दौड़े,
इसी तरह हमने बचपन के दिन बिताये थे।

-


24 AUG 2020 AT 6:04

A tall, 6 feet, white person,
Bleeding from everywhere,
Head in opposite direction
To the feets, but.......
He is happy...........
As he got relief
from his painful life.....
That was caused by a beautiful girl..
She is also lying dead beside him...
And his body hanging from fan ....
Which have cuts on whole body
with a sharp blade.............

-


24 AUG 2020 AT 3:59

अदा-ए-लखनऊ, अदब-वो-आदाब सिखा देती है,
इस शहर की बहती हवा, तहज़ीब सिखा देती है।

-


17 AUG 2020 AT 11:33

दोस्ती के बारे में बड़े किस्से सुने थे, लोगों से,
दोस्ती की, फिर जाना मैंने,
ये दोस्ती नाम की कोई चीज़ नही होती।

हम लड़कों का आपस में भाईचारा तो चल जाता है,
पर दोस्ती में बहन नाम की भी कोई चीज़ नही होती।

-


17 AUG 2020 AT 11:22

मैं सीख रहा था ज़िन्दगी जीने का सलीका,
ग़मों को हटाकर, जोड़ रहा था खुशियां,
हर किसी ने मुझे तोड़कर इतना सिखा दिया,
अगर ग़म न हों....
खुशी नाम की चीज़ नही होती।

-


17 AUG 2020 AT 11:15

कहते हैं....
हौसला रखने वालों की कभी हार नही होती,
पर कितना भी हौसला रखो,
अगर वो किस्मत में न हो,
जीत नाम की चीज़ नही होती।

-


11 AUG 2020 AT 12:06

The storm of winds can damage the fields of farmers,
Without knowing the pain, how he grew them every year,
But the storm of thoughts may abolish the thinking,
The thinking of mankind of being a civilized person,
The thinking of a men, to be a responsible man,
The thinking of a women, to grow beyond their limitations,
And the thinking of a person, to live and fight in odd situations.
These storms are stronger than the storm of winds,
But, who cares......

until you faced it, and survived from it....
Can't experience it

-


Fetching Abhishek Pathak Quotes