Abhishek Pathak  
450 Followers · 175 Following

तत् त्वं असि।
Joined 23 April 2020


तत् त्वं असि।
Joined 23 April 2020
10 APR 2022 AT 23:37

प्रेम की मृगमरीचिका से बाहर निकला मनुष्य सत्य की खोज अवश्य करता है किंतु सत्य तबतक उससे दूर रहता है जबतक वो सत्य और असत्य के बीच के भ्रम का पुल पार नहीं कर लेता।

-


25 DEC 2020 AT 6:41

हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो

तुझे ये साल-गिरह की ख़ुशी मुबारक हो ।*

-


17 DEC 2020 AT 11:00

हिन्दू, मुस्लिम, जैन या फिर पारसी मिले,
ऐ ख़ुदा, मुझे हर जनम मिट्टी बनारसी मिले।*

मैं फिरूं इस दुनिया में चाहे जहां भी,
मुझे कफ़न मिले, तो बनारसी मिले।*

-


14 DEC 2020 AT 17:48

जीत तो जाऊं उसकी हर बाजियां, गुलफाम
मगर ख़ुद को हार जाने की तसल्ली कहां मिलेगी।*

-


21 NOV 2020 AT 21:30

एक सफ़ल मृत्यु के लिए किया गया संघर्ष,
सफ़लता के लिए किए गए संघर्ष से कहीं बड़ा होता है।

-


22 OCT 2020 AT 8:16

तुम्हारी साजिशों पे गुरूर, वाजिब है तुम्हारा
तुम औलिया-ए-सुखन उसकी, वो गालिब है तुम्हारा।*

-


21 OCT 2020 AT 10:48

आश्ना कैद हैं बर्ज़ख़ में, और दुआएं बेअसर हो रही हैं
ज़नाजे की उल्जत है, कि मेरी मौत बेसबर हो रही है।*

-


20 OCT 2020 AT 23:05

पुरुष के लिए मृत्यु महत्वूर्ण होती है,
परंतु स्त्री के लिए अस्तित्व
अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।*

-


19 OCT 2020 AT 16:48

आपको इसलिए प्रेम नहीं किया जाता कि आप कौन हैं,
बल्कि इसलिए किया जाता है कि आप क्या हो सकते हैं।*

-


18 OCT 2020 AT 6:51

आंसू और कुछ नहीं, बस आपकी इच्छाओं का पानी बन जाना है..... और जब ये होता है तो समझिए कि हार निश्चित है।

-


Fetching Abhishek Pathak Quotes