निगाहों से निगाहें मिला,
इश्क है तो मुझे आकार बता !
मुझे यूं न सता,
तुझे इश्क है तो मुझे अपने दिल की बात बता !
यह जो छुपा रही हो निगाहें देख कर मुझे इसकी वजह बता,
मुझे देखना ही है तो मुझे अपना पास बुला कर बैठा !!
तुझे इश्क है तो मुझे अपने दिल के राज बता,
यह जो ढूंढती हो वजह इन बातों में
वजह ना ढूंढ़, तू बेवजह, कॉल मिला।
तुझे इश्क है तो मुझे आकार बता!!
देख रहा हूं ख्वाब यह हकीकत
मुझे जगा कर बता
तुझे इश्क है तू मुझे आकार बता !!
-
Abhishek Patak
(It's only Abhi...)
881 Followers · 2 Following
🎂 Wish Me On 16 March
😈😈Aggressive Attitude towards life👿👿
😜😜I am crazy but not mad.... read more
😈😈Aggressive Attitude towards life👿👿
😜😜I am crazy but not mad.... read more
Joined 25 November 2019
3 JUN 2023 AT 22:30
5 JUN 2022 AT 12:29
शख्सियत मिट गई उन्हें प्यार करते करते,
जी ना भरा उनका हमें बर्बाद करते करते ।।-
14 DEC 2021 AT 8:30
जुदा होने से पहले तो सोचा भी नहीं,
इश्क मुकम्मल हो जाए,
उसके लिए तूने कुछ किया भी नहीं
फिर तेरी इन आंखों में आंसू कैसा २
मैं तो एक बार भी रोया नहीं,
मैं तो एक बार भी रोया नहीं !!-
30 NOV 2021 AT 12:49
Koi use batye ja kar mai kitna mar raha hu,
Har pal use ko ydd kar raha hu,
Pehar aisa koi nahi jis pehar use yddd kr ke na ro rha hu...
-
15 OCT 2021 AT 21:57
कभी वह लड़की हमसे दिल लगाया करती थी,
आज हमें देखकर नजरें चुराती है।।-
15 OCT 2021 AT 21:47
अब दर्द कितना सहू और कब तक सहू,
अब तो दर्द भी नहीं सहा जाता है,
ऐसा क्या किया था मैंने,
जो तू इतना सताता है।।-
13 JUL 2020 AT 21:23
तेरी आँखों में अश्क देखा नहीं जाता मुझसे
यू मेरे आगे अश्क ना बहाया कर,
इससे अच्छा
उठा खंजर डाल दे मेरे अंदर !!-