You are intelligent till the moment,
you are able to distinguish the person
in front of you is intelligent or fool.-
इंतजार एक तरफा भी अच्छा लगता है,
इश्क में हर आशिक बच्चा लगता है,
साथ तो बहुत लोग हैं,
पर तुम्हारी यादों का साथ भी सच्चा लगता है,
मेरा हसना, मेरा रोना, तेरी यादों में खोना,
तेरी धुंधली यादों में शामिल हो जाना,
तेरी पलकों के उठते हीं रुख़सत हो जाना,
जहां तुझसे छूटा, उन गलियों से नफरत हो जाना,
तेरी सलामती की खुदा से आरज़ू किए जाना,
तेरी यादों से खुदको रूबरू किए जाना,
तुम भी हम जितने हीं बेताब रहते होगे,
ये सब सोचकर अब कितना अच्छा लगता है।।
-
उनकी शर्द निगाहों नें,
उनकी लहराती जुल्फों नें।
उनकी मतवाली चालों नें,
उनकी बचकानी बातों नें।।
उनकी इन्ही अदाओं नें,
मन मेरा सारा मोह लिया।
और मुझको ना ये सोह रहा,
जीवन मेरा किस ओर चला।।-
There is no place for Morality here,
This world respects Utility only.-
उसे सवारने में इतना मशगूल मैं रहा।
एक मैं भी था, मुझे न कबूल ये रहा।।-
I know this Person.
Is the biggest lie told by me,
To myself.-
I know I'm bad,
But in the process of becoming one,
Your contribution was the greatest.-
I don't know why I feels that,
One day you will miss me the way I missed you.-