आप को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नजर आता है,
मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नजर आता है,
कैसी उदास है जिंदगी... बिन तेरे... हर लम्हा,
मेरे हर लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नजर आता है।-
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
बधाई हो आपको होली का त्योहार...
आप के साथ परिवार में सभी को रंगो के उत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।-
वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या, जिस पथ में बिखरे शुल ना हों।
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या, जब धारा ही प्रतिकूल ना हो।-
जलाएं....
एक दिया "ज्ञान" के नाम...
"अज्ञान" का अंधकार दूर हो जिससे...
एक दिया "प्रेम" के नाम...
भाई चारे का स्रोत प्रवाह हो जिससे...
एक दिया "भक्ति" के नाम...
परमेश्वर को "धन्यवाद" ज्ञापित हो जिससे...
एक दिया "मां अन्नपूर्णा" के नाम...
भूखा न सोए कोई "अन्नाभाव" से...
और एक दिया "समृद्धि" के नाम...
दीपावली मनाए जन-जन जिससे...
"शुभ दीपावली"
-
संगत से गुण उपजे, संगत से गुण जाए।
लोहा लगा जहाज में, पानी में उतराय।-
When the hunger of the stomach disappears, then the hunger of the body increases.
-
चुप चाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में
तुम पर नज़र पड़ी और गुमराह हो गए......-
जिंदगी में ऐसे कर्म करो कि
टी. वी. में दिखो,
सी. सी. टी. वी. में नहीं ।
शुप्रभात-