चल पड़ा हूँ एक अनजानी डगर,
जहां हर कदम पर है सवालों का सफर।
हवा की तरह उन्मुक्त होना चाहूं,
मगर जड़ों से अलग भी न रह पाऊं।
हर रात चाँद से मैं ये पूछूं,
किसे अपनाऊं, किससे रूठूं?
क्या मुमकिन है एक ऐसा किनारा,
जहां दोनों जहान हो हमारा?
शायद जवाब वक्त ही लाएगा,
हर मन को समझा जाएगा।
फिलहाल तो बस चलना है,
सवालों संग खुद को ढालना है।-
My writing speaks more than I do
Instagram handle- Abhiiwritess
Never be afraid to try. The regret of not trying is much more hurtful then the pain of failure.
-
I couldn't carry along
For, I don't wanna live
A life carrying the burden
Of your Painful memories-
तो क्या हुआ
अगर तू मेरी ना हो सकी
मैं अपनी कहानियों में तुझे अपना बनाऊंगा
लिख कर तुझे अपनी कविताओं में
हमेशा के लिए तेरा हो जाऊंगा
तो क्या हुआ
अगर तुझे मुझसे प्यार नही
तेरी हर नफरत से प्यार जताऊंगा
बसा कर तुझे अपने दिल में
हर तरफ तेरी ही तस्वीर लगाऊंगा
तो क्या हुआ
अगर तू मेरे पास नही
मैं तेरे तस्वीरों से ही घर सजाऊंगा
सिर्फ तेरी यादों के सहारे हीं
पूरी जिंदगी गुजार जाऊंगा
तो क्या हुआ
अगर इस जिंदगी में तू मेरे किस्मत में नही
मैं अगली जिंदगी में फिर से
अपनी किस्मत आजमाऊंगा
-
तुम कैदी हो हमारे जज्बातों के
चाहे कितनी भी कोशिश कर लो
छुड़ा नही पाओगे खुद को
चाहे कितने भी मौसम बीत
जाए बरसातों के।-
दिल में छुपा ये किताब किसका है
कभी ना याद करने का वादा किया था
फिर ये मेरी आंसुओ में नाम किसका है।-
Excess of knowledge, sometimes, becomes toxic. For, people start expecting the same level of knowledge from others and if that doesn't happen, it becomes a reason for them developing a feeling of others being inferior and incompetent. It becomes the reason for bad relations.
-
I might not say it out loud
But just one message from
you And my heart goes dancing
To the tunes of love which
Doesn't even exist between us-