तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !-
काश..... ये इश्क भी चुनावों की तरह होता,
हारने के बाद विपक्ष में बैठकर बहस तो कर लेते।-
क्यूं ना खुद को इस क़ैद से रिहा किया जाए,
जो इश्क में कद्र ना करें उसे भुला दिया जाये...✨-
मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए,
देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए,,-
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम,
दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम-
बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा,
कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं!-
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
-
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं,
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश,
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।-
मरते है आरज़ू में मरने की
मौत आती है पर नही आती,
काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’
शर्म तुमको मगर नही आती ।-