ABHISHEK   (Abhishek ®)
17 Followers · 1 Following

Joined 22 March 2018


Joined 22 March 2018
5 OCT 2021 AT 22:13

मुझे इश्क़ में आरक्षण चाहिए,
शकल से पिछड़ा हुआ हूं मैं...

-


29 SEP 2021 AT 1:21

4 दोस्त, 2 साइकिल, खाली जेब और पूरा शहर,
एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का..!❤️

-


5 JUL 2021 AT 21:56

वो वक्त बड़ा ही अच्छा था
जब मैं छोटा बच्चा था
उस वक्त पेट्रोल सस्ता था
फिर भी मैं पैदल चलता था
ना लड़कियों का जिक्र करता था
ना तो पढ़ाई की कोई फिक्र करता था
ना फेसबुक पर स्टेटस लिखता था
ना कंप्यूटर में पेंट सीखता था
तब यार मेरे सब साथ थे
अब वक्त ने अपनी चाल बदली
स्कूल छोड़ आ गए अब कॉलेज में
क्योंकि जिंदगी का सवाल है
यहां ग्रुप में रहना परता है
सॉरी थैंक्यू बोलना परता है
जब यार मेरे से पूछते हैं
तू सुना सुना क्यों रहता है
मैं जवाब नहीं दे पाता हूं
बस चुप चाप ही रह जाता हूं
फिर आंसू पोंछ के कहता हूं
तुम सब जाओ मैं आता हूं
सब पूछते जब वजह
तो दिल सख्त करके कहता हूं
बस यारो याद आ गई उस वक्त की
जो वक्त बड़ा ही अच्छा था
जब मैं छोटा बच्चा था...
जब मैं छोटा बच्चा था...

-


2 JUL 2021 AT 23:02

आप सामने रहो और हम हद में रहें,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता...

-


1 APR 2021 AT 17:45

अगर मर्द घर के कामों में औरतों का हाथ बंटा दे,
तो इसे गुलामी नहीं मोहब्बत कहते हैं..!

-


24 MAR 2021 AT 23:50

जादू आता है तुम्हे या किसी और इल्म में माहिर हो,
हमारे दिल पर कब्जा किसी आम शख्स का काम नही..!

-


24 MAR 2021 AT 23:37

मेरी आवाज़ को महफूज कर लो,
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा..!

-


23 MAR 2021 AT 14:14

जो तुमसे तुम्हे ही गिड़गिड़ा कर मांग रहा था,
वो लड़का लाडला था अपने घर का..!

-


23 MAR 2021 AT 13:04

कभी पढ़ तो सही मेरी आंखों को,
यह दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..!

-


23 MAR 2021 AT 12:53

जिसे पा नहीं सकते,
उसे सोच कर मुस्कुरा देना इश्क है..!

-


Fetching ABHISHEK Quotes