मुझे इश्क़ में आरक्षण चाहिए,
शकल से पिछड़ा हुआ हूं मैं...-
4 दोस्त, 2 साइकिल, खाली जेब और पूरा शहर,
एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का..!❤️-
वो वक्त बड़ा ही अच्छा था
जब मैं छोटा बच्चा था
उस वक्त पेट्रोल सस्ता था
फिर भी मैं पैदल चलता था
ना लड़कियों का जिक्र करता था
ना तो पढ़ाई की कोई फिक्र करता था
ना फेसबुक पर स्टेटस लिखता था
ना कंप्यूटर में पेंट सीखता था
तब यार मेरे सब साथ थे
अब वक्त ने अपनी चाल बदली
स्कूल छोड़ आ गए अब कॉलेज में
क्योंकि जिंदगी का सवाल है
यहां ग्रुप में रहना परता है
सॉरी थैंक्यू बोलना परता है
जब यार मेरे से पूछते हैं
तू सुना सुना क्यों रहता है
मैं जवाब नहीं दे पाता हूं
बस चुप चाप ही रह जाता हूं
फिर आंसू पोंछ के कहता हूं
तुम सब जाओ मैं आता हूं
सब पूछते जब वजह
तो दिल सख्त करके कहता हूं
बस यारो याद आ गई उस वक्त की
जो वक्त बड़ा ही अच्छा था
जब मैं छोटा बच्चा था...
जब मैं छोटा बच्चा था...-
आप सामने रहो और हम हद में रहें,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता...-
अगर मर्द घर के कामों में औरतों का हाथ बंटा दे,
तो इसे गुलामी नहीं मोहब्बत कहते हैं..!-
जादू आता है तुम्हे या किसी और इल्म में माहिर हो,
हमारे दिल पर कब्जा किसी आम शख्स का काम नही..!-
जो तुमसे तुम्हे ही गिड़गिड़ा कर मांग रहा था,
वो लड़का लाडला था अपने घर का..!-