मिटाकर मुझको रख देने की हसरत को भी देखूंगा
खुदा खुद को जो समझे उनकी ताकत को भी देखूंगा
मुकद्दर को मेरे तय करने वालों आज ए सुन लो
मोहब्बत को भी देखूंगा मैं नफरत को भी देखूंगा-
Abhishek Mishra
(©Abhishek Mishra)
5 Followers · 2 Following
"The only way to do create work is to love what you do.”
Joined 12 June 2020
15 OCT 2022 AT 15:32
10 SEP 2022 AT 18:46
मै ओ किश्ती
जिसका कोई किनारा न हुआ
हम हो गए सबके
कोई हमारा न हुआ
🖤-
3 SEP 2022 AT 14:50
इक वक्त के बाद
ओ लोग भी आपकी समस्या
आपकी तकलीफ सुनना और
पूछना बंद कर देते हैं
जो हमेशा कहते हैं
साथ हैं
🙂-
29 AUG 2022 AT 18:57
मै समझता था की अगर आप वॉट्सएप पे नही हैं तो कोई काम कर रहे होंगे
लेकिन फिर समझ आया की मै गलत समझता था
बात इसके अलावा
वॉट्सएप, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, और भी जगह से होती है
🙃-
27 AUG 2022 AT 13:31
मर्द पढ़ा तो... ब्याह लाया अनपढ़ को भी
औरत पड़ी तो सैकड़ों पुरुषों को नापसंद किया
-
25 AUG 2022 AT 19:21
इस देश में हर व्यक्ति दूसरे
के बारे में सब
कुछ जानता है
उसकी यही उपलब्धि
उसे चपरासी बनाती है-