एक स्त्री कि योनी में इतनी गर्मी होती है,
कि वह किसी भी पूरुष के लिंग को जला सकती है-
अगर मैं बहुत तेज़ दौडूं तो भी समय से आगे नहीं जा सकता, इसका ये मतलब नही है कि मैं धीरे चलने लगूँ तो समय के पीछे चला जाऊँगा,समय हमारे आगे पीछे नहीं होता,समय सदा हमसे ऊपर रहा है,इतना ऊपर की एक वक्त के बाद हम अपने ईश्वर को भूलकर समय को ईश्वर का दर्जा दें देंगे
-
सावन चल रहा है..
जिनका प्रेमपत्र से कुछ नहीं हुआ, वो बेलपत्र पर ध्यान दें..!!-
मनपसंद शख्स मिल जाए तो,
छोटा घर भी महल लगता है..!❤️
✍️ अभिषेक मिश्रा मुंबई ❤️-
मन विचलित है और शांत भी...जिंदगी लगभग अच्छी चल रही है। हां, समय लगेगा पर ख़ुद पे भरोसा आ चुका है। थोड़ा धैर्य भी सीख लिया हूं। समाज, दोस्त और रिश्तेदार सबको बुरा भला कह लिया है... अब केवल स्वयं को देखना है और अंत तक लगे रहना है। एकाध बार असफल होने से जीवन खत्म नहीं होता..!!!
-
प्रगति तुम्हारी उस दिन नहीं होती है
जिस दिन तुम्हारे सपने पूरे होने लगते हैं,
प्रगति तुम्हारी उस दिन होती है
जिस दिन तुम अपने सपनों पर
हँसना शुरू कर देते हो।-
एक रंग दोस्ती का
एक रंग प्यार का
एक रंग ख़ुशी का
एक रंग विश्वास का
एक रंग मस्ती का
एक रंग मीठी बोली का.
तब मजा आता है होली का
🌹🌹Happy holi all friends 👭👬🌹🌹-
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.-
वादा भी करो और इरादा भी करो,
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना करो,
बदल देते है लोग कर्म से ही दुनिया,
तक़दीर पर भरोसा कुछ ज्यादा ना करो !!-
जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करे,
कभी आप निचे आये तो सामना इन्ही लोगो से करना होगा !!-