No matter how far we are
No matter what's the situation
No matter how much we talk
No matter how we see each other
But our hearts are always together
No one destroys our feelings for each other
We are always together bcz I still love you.-
कहती है " I STILL LOVE YOU "
एक पल में जो छोड़ा वो क्या था
जब थी जरूरत
तब थी बेखबर
जब बेचैन था
जब न चैन था
न रातों को नींद थी
जिन्दगी रंगहीन थी
तब कहते " I STILL LOVE YOU "
-
Doesn't matter who
hurt you or broke you,
It's about who made you
Smile again ❤..
-
जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं
न खुशी का पता है और न सफर का
फिर भी सबकुछ निभाना पड़ता है
खामोश होकर अंदर ही रह जाता है सब
न चाहते हुए भी सबकुछ छुपाना पड़ता है
दिन गुजरता है इस तरह
हमेशा यादो मे रहती है वो
सब सिर्फ खुद को बताना रहता है
अंदर से निकल रहे हो बेपनाह आंशू
फिर भी मुस्कुराना रहता हैं
दिन गुजरता है इस तरह ll
-
मैं चाहूँ भी तो वो अल्फाज न लिख पाऊ ,
कि कितनी मोहब्बत है तुमसे।-
Chand badla hai kabhi jheel badal jane se....
Aaina koi bhi ho aqsh tumhara hi rahega..-
तेरे होने का एहसास आज भी है
जब निकलता हूं शाम को बाइक लेकर
कुछ खाली सा लगता हैं,
कुछ भूल गया हूँ शायद मन ऐसा कहता है
क्युकी तेरे होने का एहसास रहता है।
जब देखता हूँ किसी प्रेमी युगल को साथ मे,
हल्की सी मुस्कान छा जाती हैं,
वही पुरानी यादे फिर से
मन की लहरो से टकराती है,
फिर शांत समुंदर मे वो लहरे खो जाती हैं
फिर भी मन का क्या है हर पल कहता है
क्युकी तेरे होने का एहसास रहता है।
-